रांची, 25 जून (Udaipur Kiran) । सैंटेविटा अस्पताल में स्वर्गीय रमेश लाल वर्मा की स्मृति को लेकर बुधवार को चैरिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व अस्पताल की कार्यकारी निदेशक रेशमा साहू ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम उनके पिता के सपनों को साकार करने का एक प्रयास है। बच्चों की मुस्कान ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन अब एक वार्षिक परंपरा बन चुका है और सैंटेविटा अस्पताल की सामुदायिक सहभागिता और परोपकार की भावना का प्रतीक बन गया है। यह मेरे पिता की समाजसेवा की भावना को समर्पित है।
मौके पर अस्पताल के कर्मचारियों के बच्चों को स्कूल बैग, पेंसिल बॉक्स, लंच बॉक्स, शैक्षणिक व खेल सामग्री (शतरंज, लूडो) और स्नैक्स वितरित किया गया।
कार्यक्रम में अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर, नर्स, प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
डिजिटल अरेस्ट : साइबर इंस्पेक्टर बनकर युवक से 14.7 लाख ऐंठे
सोलर प्लांट लगाने के नाम पर युवक से 20 लाख की ठगी
पचास लाख की चोरी : 39 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी और 15 लाख नगद पार
बिहार में बारिश से लाेगाें काे गर्मी से मिली राहत, कई जिलाें में भारी बारिश का अलर्ट
हिमाचल में 30 जुलाई तक भारी वर्षा की चेतावनी, कई जिलों में येलो-ओरेंज अलर्ट,