भाेपाल, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज (बुधवार काे) 8वां दिन है। आज सदन में किसानों का मुद्दा गूंजेगा। नियम 142 के तहत कांग्रेस विधायक महेश परमार किसानों का मुद्दा उठाएंगे। प्रदेश में किसानों पर बिजली मामलों में पेनल्टी और अवैध कनेक्शन बनाकर ब्याज की वसूली से उत्पन्न हुई स्थिति पर आधे घंटे चर्चा होगी। प्रश्नकाल के बाद 4 ध्यानाकर्षण आएंगे।
विधायक राजेंद्र कुमार ने अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के उमराही माधूरियान की भूमि को राजस्व अभिलेखों में शासन दर्ज नहीं किए जाने पर ध्यान आकर्षण लगाया है। इसके साथ ही विधायक अर्चना चिटनीस द्वारा बुरहानपुर मंडी के इंटीग्रेटेड पैक हाउस (केला कोल्ड स्टोरेज) में चोरी से उत्पन्न हालातों की ओर किसान कल्याण और कृषि मंत्री का ध्यान आकर्षित किया जाएगा। विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने डिंडोरी क्षेत्र के विद्यालयों के जर्जर भवन होने से उत्पन्न स्थिति को लेकर ध्यान आकर्षण लगाया है। विधायक गायत्री राजे पवार ने देवास क्षेत्र से बहने वाली नदी में इंडस्ट्रियल का केमिकल युक्त पानी मिलाने से उत्पन्न हुई स्थिति पर ध्यान आकर्षण लगाया। विधानसभा में नियम 142 क के अंतर्गत प्रदेश के किसानों पर विद्युत प्रकरण बनाकर पैनल्टी लगाने और कनेक्शन धारक किसानों के ऊपर अवैध कनेक्शन बताकर ब्याज की वसूली से उत्पन्न स्थिति के बारे में विधायक महेश परमार के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।
8 विधेयक पर पांच घंटे तक चर्चा होगी
मध्य प्रदेश मोटरयान कराधान संशोधन विधेयक पर आधे घंटे चर्चा होगी। मध्य प्रदेश जन विश्वास संशोधन विधेयक पर 1 घंटे चर्चा होगी। मध्य प्रदेश माध्यस्थम अधिकरण संशोधन विधेयक पर आधे घंटे चर्चा होगी। मध्य प्रदेश समाज के कमजोर वर्गों के लिए विधिक सहायता और विधिक सलाह विधेयक पर आधे घंटे चर्चा होगी। भारतीय स्टांप संशोधन विधेयक पर आधे घंटे चर्चा होगी। रजिस्ट्रीकरण मध्य प्रदेश संशोधन विधेयक पर 1 घंटे होगी चर्चा। भारतीय स्टांप मध्य प्रदेश द्वितीय संशोधन विधेयक पर होगी आधे घंटे चर्चा।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
अमेरिकी टैरिफ का भारत पर प्रभाव केवल जीडीपी का 0.19 प्रतिशत रहने का अनुमान : पीएचडीसीसीआई
भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा, 'सुवेंदु अधिकारी के साथ बड़ी अनहोनी हो सकती थी'
हुमा कुरैशी ने भूटान में पूरा किया 'टाइगर नेस्ट ट्रेक', बताया जीवन बदलने वाला अनुभव
SBI Clerk के 6589 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तरह करें अप्लाई
Government Jobs: पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पदों की भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया