नई दिल्ली, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) तेलंगाना में 22 ऐसे वेसाइड एमिनिटीज (डब्ल्यूएसए) विकसित कर रहा है, जो ईंधन स्टेशन, इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग पॉइंट, स्वच्छ शौचालय, पेयजल, पार्किंग क्षेत्र, ढाबे, रेस्तरां और ट्रक चालकों के लिए शयनगृह जैसी आवश्यक सुविधाओं से लैस होंगे।
यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने अपने एक्स पोस्ट में देते हुए बताया है कि हैदराबाद से कुछ दूरी पर स्थित एनएच-363 मार्ग के मंचेरियल-रेपल्लेवाड़ा खंड पर बने मंदामरी गांव के वेसाइड एमिनिटीज़ का जायजा लिया। यह सुविधा केंद्र करीब 3.1 हेक्टेयर में फैला हुआ है और यहां ट्रक चालकों व यात्रियों की सुविधा के लिए कई अहम इंतजाम किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस सुविधा केंद्र में 20 बिस्तरों वाला छोटा अस्पताल है, जो इमरजेंसी या थकान से जूझ रहे यात्रियों के लिए राहत बनेगा। साथ ही 200 ट्रकों की पार्किंग, पेट्रोल पंप, भोजनालय और एक हेलीपैड भी मौजूद है। इन सुविधाओं का मकसद लंबे सफर को आरामदायक और सुरक्षित बनाना है। यह सिर्फ सुविधा केंद्र नहीं बल्कि सफर के दौरान थकान और परेशानी से बचने में मददगार साबित होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / prashant shekhar
You may also like
नेपाल का संविधान जारी होने के बाद विवाहित महिला को भी पैतृक संपत्ति में बराबर का अधिकार : सुप्रीम कोर्ट
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की सियासत में एंट्री, 'पाकिस्तान रिपब्लिक पार्टी' से करेंगी नई शुरुआत
फौजा सिंह को टक्कर मारने वाली फॉर्च्यूनर की हुई पहचान, पुलिस के हाथ अहम सुराग
मोहानलाल का धमाकेदार कैमियो: 'भा भा बा' में शामिल हुए