-आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
प्रयागराज, 03 मई . प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और प्रयागराज जिला प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह शनिवार को श्रृंगवेरपुर धाम के जगद्गुरु नारायणाचार्य स्वामी शांडिल्य महराज के आश्रम पहुंचकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान जगद्गुरु ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए 26 लोगों पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग किया है.
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह तैयारियों में लगे हुए है. ऐसे में किसी आतंकी और उनको शरण देने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू हो गयी है. क्योंकि जहां पानी रोक दिया गया है वहीं आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इससे वह आर्थिक रूप से कमजोर हो रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आर्थिक रूप से दीवालिया हो गया है. इसके बावजूद वह अपनी गलत हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.
शांडिल्य महाराज ने सरकार द्वारा मेरठ से लेकर प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने और गंगा पर फाफामऊ और बदरा सोनौटी में बन रहे सिक्स लेन पुल पर कहा कि इन सब कार्यो के होने से जहां लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं विकास को गति मिलेगी. जगद्गुरु ने प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए महाकुम्भ के भव्य आयोजन के लिए बधाई भी दिया. इस दौरान युवा नेता राहुल चौरसिया, गुड्डू यादव, विनोद पांडे, आशीष केसरवानी, दुर्गेश तिवारी, बबलू मिश्रा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद थे.
—————
/ विद्याकांत मिश्र
You may also like
कुंडली में सूर्य ग्रह को शांत करने के लिए करें ये आसान उपाय 〥
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में इस तरह लगाएं मनी प्लांट. वरना भुगतने पड़ेंगे बुरे परिणाम. Vastu Tips For Money Plant 〥
HDFC Bank ATM Loan: Get Instant Personal Loan in Minutes – Here's How It Works
घर की इस दिशा में रखें भगवान गणेश की मूर्ति, होगी अपार धन की प्राप्ति 〥
वास्तु टिप्स: घर की इस दिशा में लगाएं पंचमुखी हनुमान की फोटो, दूर होगी नकारात्मक ऊर्जा