रायपुर, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्यपाल रमेन डेका से आज शुुक्रवार को यहां राजभवन में वाटर वुमेन और पंचतत्व फाउंडेशन नोएडा (उ.प्र) की संस्थापक शिप्रा पाठक ने सौजन्य भेंट की। पाठक ने बताया कि, उन्होंने आयोध्या से रामेश्वरम तक पद यात्रा की है साथ ही गोमती एवं सरयू नदी के उद्गम से लेकर समागम तक यात्रा कर 25 लाख पौधे नदियों के किनारे लगाए और नदियों की सफाई के लिए लोगों को जागरूक किया। इस अभियान में उनके साथ 15 लाख लोग जुड़े हुए है। छत्तीसगढ़ में भी यह अभियान चलाया जाएगा जिसमें विद्यार्थियों, युवाओं, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थानों को जोड़ा जाएगा।
डेका ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने भी राज्यपाल को सिंदूर का पौधा भेंट किया। इस अवसर पर फाउंडेशन के सदस्य प्रोफेसर हरिशंकर सिंह उपस्थित थे
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
U-19 क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी
सांसों से बदबू क्यों आती है, इन तरीकों से कर सकते हैं काबू
दलित लेखन किन चुनौतियों से जूझ रहा है और हिंदी साहित्य में उसे क्या संघर्ष करना पड़ रहा है?
भगोड़े नीरव मोदी का भाई अमेरिका में गिरफ्तार, 13000 करोड़ रुपए के घोटाले में है आरोपी
नवनियुक्त डीजीपी ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से की शिष्टाचार भेंट