उदयपुर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran). शहर के कई इलाकों में आज बुधवार को मेंटेनेंस कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. विद्युत विभाग के अनुसार अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर बिजली कटौती की जाएगी.
सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक:
कालका माता, प्रताप कॉलोनी, माधव कॉलोनी, कक्कू होटल, न्यू केशव नगर, केशव नगर, रूद्र विहार, शांति नगर, प्रेम नगर, रूप सागर पाल, अरिहंत नगर, शुभ लाभ अपार्टमेंट, विनायक रेजिडेंसी, नाकोडा नगर.
सुबह 10 बजे से दोपहर 5 बजे तक:
पुलिस लाइन, सेंट्रल जेल, जे.सी. बोस हॉस्टल, सेंट्रल जेल के पीछे, माली कॉलोनी, इलेक्ट्रिक मार्केट, गुरु रामदास कॉलोनी, वसंत विहार, आनंद विहार, बाकल माता चौराहा, नागदा समाज नोहरा, सिद्धि विनायक कॉम्प्लेक्स, तुलसी नगर, टेकरी चौराहा, राडा जी मंदिर, राम चौक टेकरी, राजेंद्र नगर, रेलवे स्टेशन, दिल Punjabी ढाबा, 100 फीट रोड.
सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक:
सेक्टर 11, अग्रवाल धर्मशाला, सामुदायिक भवन, सिख कॉलोनी, राम सिंह जी की बाड़ी, सागर स्टेट, महाराज का अखाड़ा, स्वागत अपार्टमेंट, आलोक स्कूल, शगुन प्रॉपर्टी, जवाहर जैन स्कूल, काका होटल, व्यापार मंडल सेक्टर 11, आईबीएम कॉलोनी.
132 केवी जीएसएस झाड़ोल पर आज शटडाउन होने से पीएचईडी नगर उपखंड पंचम क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.
सहायक अभियंता राजसिंह मनात के अनुसार बुधवार दोपहर को छीपा कॉलोनी एवं कोर्ट परिसर उच्च जलाशय क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रहेगी.
इसके अलावा, 9 अक्टूबर को सज्जननगर, एकलव्य कॉलोनी और छीपा कॉलोनी में सुबह की जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.
You may also like
साइबर अपराधियों ने एपीके फाइल से मोबाइल हैक कर खाते से निकाली 2.70 लाख की रकम
जबलपुरः वीयू-वीआईपीएम वार्षिक अधिवेशन एवं राष्ट्रीय सम्मेलन-2025 का भव्य शुभारंभ
भारत-रुस के संयुक्त सैन्य अभ्यास इंद्र की भव्य शुरुआत, आतंकवाद-रोधी अभियानों पर रहेगा मुख्य फोकस
(अपडेट) मप्र में कप सिरफ से पीड़ित दो और बच्चों ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या 21 हुई
Sidra Nawaz की बिजली जैसी स्टंपिंग ने चौंकाया सबको, Kim Garth को किया पलभर में पवेलियन रवाना; देखिए VIDEO