धर्मशाला, 26 अप्रैल .धर्मशाला के निकटवर्ती व शाहपुर क्षेत्र के नड्डी गांव से संबंध रखने वाले मनोज कुमार गद्दी को हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के चेयरमैन का जिम्मा दिया गया है. इस संबंध में शनिवार को प्रदेश सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी है.
मनोज कुमार को वर्ष 2012 में धर्मशाला से कांग्रेस से टिकट मिली थी, लेकिन दो दिन बाद ही कांग्रेस हाईकमान ने टिकट काटकर सुधीर शर्मा को दे दिया था. बाबजूद इसके मनोज कुमार डटे रहे और उम्मीद नहीं छोड़ी देर से सही पर आखिर मनोज कुमार का भाग्य खुल गया है.
मनोज शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के नड्डी गांव के रहने वाले हैं. नड्डी धर्मशाला से कुछ पर दूरी पर स्थित पर्यटक स्थल है.
मनोज कुमार गद्दी समुदाय से संबंध रखते हैं. शाहपुर और धर्मशाला दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में इस समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. मनोज भी पिछले कई दशकों से कांग्रेस के साथ जुड़े हुए हैं और पार्टी में काम कर रहे हैं. धर्मशाला में करीब चार दशकों तक भाजपा नेता के रूप में पहचान रखने वाले पूर्व मंत्री किशन कपूर के निधन के बाद इस क्षेत्र में गद्दी नेता की कमी खल रही थी.
सुधीर शर्मा के भाजपा में चले जाने और गद्दी समुदाय में पैठ बना लेने के बाद कांग्रेस में संकट था. हालांकि कांग्रेस ने पूर्व में धर्मशाला के निकट काला पुल के कांग्रेस नेता विजय इंद्र करण को भी उपचुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया था. यानि कांग्रेस इस समुदाय को साधने के लिए पिछले कई वर्षों से प्रयास कर रही है.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
हथकड़ी लगाकर एक-दूसरे साथ ये काम कर रहा था कपल. जिसके कारण सीधे पहुंचना पड़ा अस्पताल ⤙
मछुआरे ने पकड़ी प्रेग्नेंट मछली, पेट चीरा तो अंदर निकला इंसानी शक्ल वाला बेबी ⤙
स्टील या लकड़ी की रेलिंग को साफ करना हो रहा मुश्किल? इन टिप्स से करें सफाई, काम आएगा नुस्खा ⤙
पत्नी ने घर में किया 5 साल तक काम, तो कोर्ट ने तलाक के बाद पति से दिलवाए 5 लाख ⤙
सड़क पर लगाता है चाय का ठेला, एक कप चाय की कीमत 1000 रुपए, जाने वजह ⤙