मीरजापुर, 4 नवंबर(Udaipur Kiran) . मड़िहान थाना क्षेत्र के कोटवा पांडेय गांव में दहेज उत्पीड़न का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मंगलवार को विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता के पिता रामलाल यादव, निवासी कंचनपुर कोटवा पांडेय, ने बताया कि उन्होंने दो वर्ष पूर्व अपनी पुत्री सोनी की शादी चिल्ह निवासी सेवानंद यादव के पुत्र कुलदीप यादव के साथ हिंदू रीति-रिवाज से की थी. शादी के कुछ ही समय बाद ससुराल पक्ष दहेज में अतिरिक्त रकम और सामान की मांग को लेकर सोनी को प्रताड़ित करने लगा.
विवाहिता ने पुलिस को दिए अपने बयान में आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर पति, सास संगीता और ननद रेखा ने कई बार उसके साथ मारपीट की. हाल ही में हुई मारपीट के दौरान वह चार माह की गर्भवती थी, जिसके चलते उसे गर्भपात हो गया. इसके बाद आरोपियों ने उसे घर से निकाल दिया.
विवाहिता के लिखित प्रार्थनापत्र पर मड़िहान पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और गर्भपात कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है.
थानाध्यक्ष बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

6 भाई बहनों में सबसे छोटे, मारुति-सुजुकी में की नौकरी... कौन हैं IAS सचिन गुप्ता? जिन्हें अभय चौटाला ने धमकाया

बर्फ की सफेद चादर में लिपटा बद्रीनाथ धाम, उमड़ा भक्तों का हुजूम

मुख्यमंत्री नीतीश ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाकर एनडीए के पक्ष में मांगा वोट

संजीव कुमार: जवानी में किए उम्रदराज रोल, अपने अभिनय से अमर किए कई किरदार

सर्दी में बार-बार बीमार पड़ते हैं? तो किचन की इन 5 मामूली चीज़ों को बना लें अपना डॉक्टर





