Next Story
Newszop

दिल्ली वैश्विक पर्यटन, सांस्कृतिक समृद्धि और नवाचार का केंद्र बन रही है : रेखा गुप्ता

Send Push

नई दिल्ली, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को दिल्ली के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित ‘डिलाइट फॉर दिल्ली’ समिट में हिस्सा लिया। इस मौके पर दिल्ली पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा समेत पर्यटन क्षेत्र से जुड़े प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधि एवं अनेक निवेशक उपस्थित रहे। यह जानकारी मुख्यमंत्री ने एक्स पर साझा की।

मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि दिल्ली अब केवल एक राजधानी नहीं, बल्कि वैश्विक पर्यटन, सांस्कृतिक समृद्धि और नवाचार का आकर्षण केंद्र बन रही है। उन्होंने कहा कि यह समिट केवल पर्यटन विस्तार का एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि दिल्ली को वैश्विक निवेश, नवाचार और सांस्कृतिक नेतृत्व की नई ऊंचाइयों से जोड़ने का एक रणनीतिक मंच है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली का गौरव उसके ऐतिहासिक धरोहरों, जीवंत संस्कृति और आधुनिक मूल्यों में समाहित है, जहां एक ओर लाल किले और कुतुब मीनार की भव्यता है, तो दूसरी ओर स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और वैश्विक इवेंट्स को होस्ट करने की क्षमता भी है। जी 20 शिखर सम्मेलन ने विश्व को दिल्ली की गरिमा, दक्षता और सामर्थ्य का परिचय दिया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में आज दिल्ली परंपरा और प्रगति का संगम बनकर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को सशक्त रूप में दर्शा रही है। दिल्ली सरकार निवेशकों के लिए भरोसेमंद भागीदार है। हम सुझावों को योजनाओं में और योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पूरी प्रतिबद्धता और पारदर्शिता के साथ कार्य करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब मिलकर एक ऐसी दिल्ली का निर्माण करें जो विश्व पटल पर संस्कृति, समृद्धि और सतत विकास का प्रतीक बने।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Loving Newspoint? Download the app now