चंपावत, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर में कुछ लोगों द्वारा अपने गोवंशों को निराश्रित छोeड़ देने के कारण वे सड़कों पर आवारा घूम रहे थे, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने अभियान चलाकर पालिका कर्मियों और पर्यावरण मित्रों की मदद से इन निराश्रित गोवंशों को पकड़कर मड़ पसोली स्थित गौ सदन भेजा।
पालिका अध्यक्ष ने बताया कि कुछ लोग जानबूझकर अपने गौवंशों को नगर में छोड़ रहे हैं। ऐसे लोगों को नगर के सीसीटीवी कैमरों की मदद से चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि अभियान के तहत चार गोवंशों को गौ सदन भेजा गया है।
उधर, जिलाधिकारी मनीष कुमार ने भी इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि नगर में घूम रहे सभी आवारा गोवंशों को गौ सदन में भेजा जाए।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
You may also like
आज का कन्या राशिफल, 15 अगस्त 2025 : आज दिन के दूसरे भाग में आपकी कमाई बढेगी
किसान ने उगाया इतना वज़नी गोबी कि उठाते-उठाते फूलˈ जाएंगी आपकी सांसे देखें तस्वीरें
एक चम्मच कपूर का तेल जो आपकी सेहत सेˈ जुड़े कई रोगों को देगा अलविदा पढ़ें खास तरीके और लाभ
बड़ी उम्र के पुरुषों की ओर आकर्षित होने के कारण
जिस आवाज से Industry थर्राती थी उसे एक हीरोˈ ने मार दिया ऐसा थप्पड़ कि आंख हो गई खराब