फतेहपुर, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार को तेज बारिश के चलते टीनशेड गिरने से अधेड़ की मौत हो गई।
जाफरगंज थाना क्षेत्र के देवरी बुजुर्ग गांव निवासी शिव नरेश सिंह गौतम (60) गाँव के ही प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को निःशुल्क पढ़ाते थे। मंगलवार तेज बारिश के चलते दोपहर बाद बकरे को कोठरी में बांधते वक्त कोठरी भरभरा कर गिर जाने व दीवाल सेटी शेड नीचे में दब गए। आनन-फानन में ग्रामीणों एवं परिजनों ने मलवे से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर लेखपाल प्रमोद कुमार पटेल भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आंकलन किया।
थाना प्रभारी धनंजय सरोज ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
Rajasthan: जोधपुर में महिलाओं के साथ संबंध बनाते मौलाना का वीडियो आया सामने, निसंतान महिलाओं को तंत्र क्रिया के नाम पर बनाता था शिकार
पंजाब में बाढ़ का कहर! सभी 23 जिले, 1,400 गांव जलमग्न, 3.55 लाख लोग प्रभावित, 30 मौतें, बचाव अभियान जारी
योगी सरकार का बड़ा ऐलान- चपरासी को भी मिलेंगे कम से कम 20 हजार रुपये!
प्यार, आज़ादी और... धोखा? लिव-इन में रहने का सोच रहे हैं तो पहले ये सच्चाई जान लें
ट्रंप ने हार्ले-डेविडसन का नाम लेकर भारत पर क्या हमला बोला?