Next Story
Newszop

रहस्यमय परिस्थितियों में युवती की ट्रेन से कटकर मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

Send Push

जालौन, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । कालपी कोतवाली क्षेत्र के गाँव छोक निवासी श्यामले की बेटी आरती की संदिग्ध हालत में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने आरती की मौत को हत्या बताते हुए पुलिस काे तहरीर दी है।

बता दें कि, बीती देर रात शहर की अजनारी रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास लोहिया पुल के निकट आरती (25) ट्रेन से कटकर मौत हो गई। बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने आरती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

बुधवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही आरती के पिता श्यामले, माँ गुड्डी देवी और अन्य परिजन मौके पर पहुँचे। उन्होंने आरती की मौत को साजिशन हत्या बताया और पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई। आरती की माँ गुड्डी देवी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी वर्ष 2017 में उरई के इंदिरा नगर निवासी अजय उर्फ़ मंगल से हुई थी। इस दम्पति के दो बच्चे हैं। परिवार का आरोप है कि आरती को उसके पति या ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके चलते उसकी मौत हुई। आरती की अचानक मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। उसकी माँ गुड्डी देवी और छोटी बहनें लगातार रो-रोकर अपना दुःख व्यक्त कर रही हैं। आरती की छोटी बहन प्रतीक्षा की शादी वर्ष 2023 में उसके देवर महेश से हुई थी और वह अपने पति के साथ दिल्ली में रहती है। घटना के बाद वह भी कालपी पहुँच गई।

पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है और आरती के पति अजय उर्फ़ मंगल और ससुराल पक्ष से पूछताछ की जा रही है। कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार राय ने बताया कि मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जाँच का इंतज़ार किया जा रहा है। यदि हत्या के सबूत मिलते हैं, तो आरोपियों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Loving Newspoint? Download the app now