सिलीगुड़ी, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शहर के सालुगारा बाजार में मौजूद एक सुलभ शौचालय से एक नवाजत को बरामद किया गया है. मामले की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु को अस्पताल ले गई. घटना सामने आते ही इलाके में हलचल मच गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह शहर के सालुगारा बाजार इलाके में मौजूद एक सुलभ शौचालय को साफ़ करने के लिए सफाईकर्मी पहुंचे थे. जैसे वे शौचालय में प्रवेश किया तो अंदर एक नवजात शिशु को पड़ा देखा. उसके हाथ पर अस्पताल का टैग लगा था. नवजात को देखते ही सफाईकर्मी ने तुरंत भक्तिनगर थाने को सूचना दी. पुलिस नवजात शिशु को बरामद कर अस्पताल ले गई. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, शिशु शारीरिक रूप से बहुत कमजोर है. पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
Tata की मार्केट में धूम! नवरात्रि से लेकर दिवाली तक बेच डालीं एक लाख कारें, नेक्सॉन और पंच की आंधी
फैमिली कारों की होगी बहार, मारुति, हुंडई और निसान ला रहीं 4 नई MPV
बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन में 'दोस्ताना मुकाबला', कांग्रेस-RJD, वीआईपी और CPI कई सीटों पर आमने-सामने
केंद्रीय कर्मचारियों की मौज! 8th Pay Commission में DA हमेशा के लिए मर्ज?
कौन से धर्म के लोग सबसे ज़्यादा गालियाँ देते हैं? इसे` पढ़ने के बाद बदल जाएगी आपकी सोच