सोनीपत, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत के गांव खेवड़ा स्थित एक गोशाला में चारा खराब होने
के मामले को लेकर गो रक्षकों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया और पुलिस आयुक्त को शिकायत
सौंपी। गोशाला संचालक रजनीश ने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी ने जानबूझकर खेत का नाका
तोड़ दिया, जिससे बारिश का पानी सीधे चारे तक पहुंचा और वह पूरी तरह से सड़ गया।
रजनीश के अनुसार, गोशाला में गोवंश के लिए चारा स्टोर किया
गया था, जिसे तिरपाल से ढककर सुरक्षित रखा गया था। लेकिन गांव के ही सतबीर ने उनके
खेत की नाकी को तोड़कर पानी छोड़ दिया, जिससे चारा नष्ट हो गया। उन्होंने इसे एक साजिश
करार देते हुए कहा कि यह गोवंश के खिलाफ सोची-समझी हरकत है। यह मामला न केवल गोशाला
के संचालन से जुड़ा है, बल्कि ग्रामीण आपसी संबंधों और धार्मिक आस्थाओं को भी प्रभावित
कर सकता है। स्थानीय प्रशासन से शीघ्र व निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है।
रजनीश ने पहले बालागढ़ थाने में शिकायत दी थी, लेकिन उचित
कार्रवाई न होने के चलते अब उन्होंने पुलिस आयुक्त को पत्र देकर सख्त कार्रवाई की मांग
की है। शिकायत देते समय कई गो रक्षक भी उनके साथ मौजूद रहे और उन्होंने भी दोषी के
खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस प्रवक्ता एएसआई रविंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत प्राप्त
हो चुकी है और जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उनके
आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
कोई विसंगति दिखने पर ही कार्रवाई हुई, ईडी स्वतंत्र जांच एजेंसी : मंत्री रणबीर गंगवा
11वीं की छात्रा की रहस्यमयी मौत से सनसनी, हिचकियों के बाद नाक से बहा खून
कोरबा : छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा अनुराग राइस मिल में की गई कार्रवाई
अपहरण व वसूली के आरोपित चारों पुलिस कांस्टेबल सेवा से बर्खास्त
अजमेर में आनासागर, पुष्कर सहित कई जलाशयों में चादर चली, शहर की कॉलोनियों में घुसा पानी