रांची, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने मंगलवार को मधुकम क्षेत्र और तालाब का निरीक्षण किया. उनके साथ निगम के कई अधिकारी मौजूद थे.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने लगभग 11 एकड़ से ज्यादा निगम की जमीन देखी, जहां आवासीय इलाके, सब्जी बाजार, शौचालय और खाली जमीन हैं.
उन्होंने अधिकारियों से इस पूरे क्षेत्र के लिए एक नया मास्टर प्लान बनाकर पुनर्विकास की योजना जल्द तैयार करने का निर्देश दिया. मधुकम सब्जी बाजार की खराब स्थिति देखकर प्रशासक ने कहा कि इसे साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाया जायेगा. ताकि वेंडर्स (फेरीवाले) को आसानी से जगह मिले. उन्होंने अधिकारियों को बाजार में डस्टबिन लगाने का भी निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने रोज सफाई कराने और सभी वेंडर्स के लिए ठिकाना तय करने को कहा. प्रशासक ने इलाके में अवैध दुकानें और कब्जे हटाने का निर्देश दिया. साथ ही बंद नालियों की सफाई कराने को कहा. प्रशासक ने स्ट्रीट लाइट्स को ठीक करने और निगम की जमीन पर कब्जा करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.
निरीक्षण के दौरान उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू, नगर प्रबंधक, अभियंता और कई कर्मचारी मौजूद थे.
मधुकम तालाब से निकाली जाएगी गाद
वहीं छठ महापर्व को देखते हुए नगर निगम ने शहर के तालाबों और घाटों की सफाई शुरू कर दी है. प्रशासक सुशांत गौरव ने मधुकम तालाब का निरीक्षण करते हुए कहा कि तालाब से गाद हटाई जायेगी. उन्होंने पानी को साफ रखने के लिए फिटकरी और ब्लीचिंग पाउडर डालने का निर्देश दिया. वहीं प्रशासक ने घाट की सीढ़ियों की अच्छी तरह सफाई करने को कहा. उन्होंने तालाब के चारों ओर बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया. ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षा मिल सके. प्रशासक ने लोगों से तालाब में कचरा या गंदगी नहीं डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि ऐसा करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू ने नगर तालाब (वार्ड 10) का निरीक्षण किया. उन्होंने तालाब के चारों ओर चारदिवारी बनाने, नियमित सफाई करने और स्ट्रीट लाइट्स ठीक करने के निर्देश दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
माफ करना पृथ्वी शॉ... वजन बढ़ा, बढ़ा घमंड, दमदार प्रदर्शन के बावजूद आप हीरो नहीं, विलेन बनते जा रहे!
AUS vs IND: सिर्फ 12.2 ओवर में टीम इंडिया ने जीता दूसरा यूथ टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर किया क्लीन स्वीप
बगहा-बेतिया सडक पर भयंकर हादासा, चार बार पलटी कार, अंदर बैठे लोग...देखें वायरल वीडियो
Chatgpt से 13 साल के बच्चे ने पूछ लिया ऐसा सवाल, कि पुलिस पहुंच गई स्कूल और कर लिया गिरफ्तार
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का दावा-बिहार में बनेगी तेजस्वी यादव की सरकार