फतेहपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में शनिवार शाम आगे चल रहे ट्रक के ब्रेक लेने पर पीछे चल रहे ट्रक की भिड़ंत हो गई। जिसमें पीछे वाले ट्रक चालक की मौत हो गई। हाथरस जनपद के किचौरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव निवासी देवेंद्र(35) पुत्र धर्मेंद्र जो ट्रक चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह दिल्ली से भाड़ा लादकर कलकत्ता लेकर जा रहा था। जब वह फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर पहुंचा, तभी आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक ले लिया जिससे पीछे चल रहा ट्रक जा टकराया। जिससे पीछे के ट्रक चालक देवेन्द्र की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
तिजोरी में तुलसी की जड़ रखने से चमक उठती है किस्मत, जानिए इसका रहस्य और ज्योतिषीय महत्व`
बला की खूबसूरत महिला का गंदा कारनामा। चेहरे की मासूमियत में फंसा युवक`
प्रेरक प्रसंग; गुरु की नजर एक छोटे पर पड़ी, वह बच्चा तोते को पिंजरे में बंद करने की कोशिश कर रहा था, उन्होंने उस बच्चे को समझने की बजाए…….
पेड़ से आम गिरा, अंधा, गूंगा, लंगड़ा और बहरा पास बैठे हैं, पहले आम कौन उठाएगा? क्या आप बता सकते हैं`
इस बूढ़े एक्टर संग 12 साल से लिव इन में रहती है यह एक्ट्रेस, शादी किए बिना ही पति मान चुकी है`