अगली ख़बर
Newszop

यातायात का सख्ती से पालन कराएं अधिकारी :मंडलायुक्त

Send Push

लखनऊ, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) . अधिकांश सड़क दुघर्टनाएं ट्रैफिक नियम की अनदेखी से होती हैं. लिहाजा चालक हेलमेट पहनकर ही सड़क पर बाइक चलायें. बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन न चलाएं. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें. यातायात नियमों का पालन करने से Road Accident ओं में कमी लाई जा सकती है. मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने शुक्रवार को मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति एवं सुगम यातायात ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से कही. यह बैठक स्मार्ट सिटी कार्यालय सभागार में थी और इसमें संयुक्त पुलिस आयुक्त बब्लू कुमार, अपर जिलाधिकारी, अपर नगर आयुक्त, पीडब्लूडी, एमडी सिटी ट्रांसपोर्ट, आरटीओ व पुलिस विभाग सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था को सुगम और सुचारू रूप से संचालन किया जाये. ट्रैफिक नियमों का अनुपालन कठोरता से सुनिश्चित कराए. उन्होंने कहा कि जरूरत के दृष्टिगत ब्लैकटॉप बढ़ाने का कार्य, डिवाइडर बनाने का कार्य प्राथमिकता पर किया जाए. पुलिस पेट्रोलिंग हॉटस्पॉट वाले एरिया में नियमित रूप से भ्रमणशील रहे. मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चौराहों पर अनधिकृत रूप से टेम्पो,टैक्सी न पार्क होने दे. चौराहे से 100 मीटर की दूरी पर टेम्पो,टैक्सी चालक सवारी को उतारें और बैठाएं. उन्होंने आरटीओ को निर्देश दिया कि जिले के विद्यालयों में रजिस्टर्ड वाहनों का फिटनेस शत—प्रतिशत होना चाहिए. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पब्लिक ट्रांसपोर्ट के समस्त व्हीकल में फायर सेफ्टी उपकरण को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जाए.

गुड सेमेरिटन योजना की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य आम जनता को आपातकालीन स्थितियों में Road Accident पीड़ितों की मदद करने के लिए प्रेरित करना और निर्दोषाें की जान बचाने के लिए दूसरों को प्रेरित और प्रोत्साहित करना है. इस योजना के तहत सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने वाले लोगों को बुलाकर जिलाधिकारी व Superintendent of Police ने सम्मानित कराया जाए. हाईवे के किनारे वाले प्राइवेट ट्रामा सेंटर (अस्पताल) को Road Accident में पीड़ितों के कैशलेस उपचार के लिए सूचीबद्ध कराया जाए.

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि मंडल के समस्त जनपदों में Road Accident ओं को रोकने, के लिए मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के जारी कार्यवृत्त में विशेष रूप से ब्लैक स्पॉट्स का चिन्हांकन कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे. उपरोक्त के संदर्भ में अभी तक क्या कार्यवाही की गई है, इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली. संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में ब्लैक स्पाट्स का चिन्हीकरण जनपद के आरटीओ, ट्रैफिक पुलिस, लोक निर्माण विभाग व स्थानीय प्रशासन की ओर से कराया गया है.

(Udaipur Kiran) / दीपक

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें