मुरादाबाद, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने सोमवार को बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली चार रेलगाड़ियों को मंडल में अतिरिक्त स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
सीनियर डीसीएम ने बताया गाड़ी संख्या 19031 (साबरमती-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस) का जेसीओ 19 अगस्त से अजमेर मंडल /उत्तर पश्चिम रेलवे के सेंदड़ा स्टेशन पर समय शाम 7 बजे से 7:02 बजे तक ठहराव दिया गया है। गाड़ी संख्या 19032 (योग नगरी ऋषिकेश- साबरमती एक्सप्रेस ) का जेसीओ 19 अगस्त से सेंदड़ा स्टेशन पर समय 06:47 बजे से 06:49 बजे तक ठहराव दिया गया है।
वहीं गाड़ी 15933 ( न्यू तिनसुकिया -अमृतसर एक्सप्रेस ) का जेसीओ 26 अगस्त से से सोनपुर मंडल/ पूर्व मध्य रेलवे के नवगछिया स्टेशन पर समय 09:57 बजे से 09:59 बजे तक ठहराव दिया गया है तथा गाड़ी 15934 (अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस) का जेसीओ 22 अगस्त से नवगछिया स्टेशन पर समय रात्रि 1:53 से रात्रि 1:55 बजे तक ठहराव दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
ट्रम्प प्रशासन ने 6,000 से अधिक छात्र वीजा रद्द किए : स्टेट डिपार्टमेंट
व्हाइट हाउस में उच्चस्तरीय वार्ता: ट्रंप बोले “युद्ध समाप्त करने की संभावना”, जेलेंस्की ने दिया समर्थन
अलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3: क्या चिशिया की वापसी नहीं होगी?
Rahul Sipligunj ने की अपनी मंगेतर Harinya Reddy से सगाई
Surat Diamond Theft: 3 दिन की छुट्टी में 25 करोड़ के हीरे चोरी, सूरत की हीरा कंपनी की पॉलिशिंग यूनिट में मचा हड़कंप