लापाज (बोलीविया), 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीसी) के रोड्रिगो पाज बोलीविया के अगले President होंगे. President चुनाव में मुख्य प्रतिद्वंदी जॉर्ज क्विरोगा ने दूसरे दौर में हार स्वीकार करते हुए पाज को बधाई दी. लिब्रे गठबंधन के पूर्व President जॉर्ज क्विरोगा ने sunday को ऐतिहासिक President पद के दूसरे दौर के चुनाव में पराजय स्वीकार करते हुए समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की. पीडीसी ने इस जीत के साथ देश में लगभग 20 वर्ष के वामपंथी शासन का अंत कर दिया.
बोलीविया के अखबार जोरनाडा की रिपोर्ट के अनुसार, प्रारंभिक परिणामों की जानकारी मिलने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्विरोगा ने कहा कि वह जनमत का सम्मान करते हैं. लापाज के एक होटल में पहुंचे उनके समर्थकों ने चुनाव में धोखाधड़ी के आरोप लगाए. क्विरोगा ने उनसे शांत रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि वह पीड़ा समझते हैं पर धोखाधड़ी के सबूत नहीं हैं.
क्विरोगा ने कहा, मैंने जीवन में सीखा है कि कोई भी जीत स्थायी नहीं होती. कोई भी हार आपको तोड़ नहीं सकती. कोई भी विपत्ति आपको घुटने टेकने पर मजबूर नहीं कर सकती. क्विरोगा ने कहा कि उन्हें सबसे अधिक दुख इस बात का है कि वे बोलीविया को बदलने की अपनी योजनाओं को साकार नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने घोषणा की कि वे बोलीविया के लोगों की भलाई के लिए काम करेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण के लिए मैदान में उतरे 1,314 उम्मीदवार, 61 ने वापस लिया नामांकन
ऑस्ट्रेलिया से आया दिवाली पर विराट कोहली-शुभमन गिल का खास मैसेज, पूरे देश को ऐसे दी शुभकामनाएं
दुनिया के 5 सबसे बड़े ठग: राष्ट्रपति से लेकर आम` आदमी तक को बातों में फंसा कर बड़े-बड़ों को ठग लिया
स्वास्थ्य योजनाओं के एकीकरण हेतु वॉर रूम: महाराष्ट्र सरकार की नई पहल
अफगानिस्तान से भिड़ना पड़ा भारी, पाकिस्तान में चिकन से महंगे हुए टमाटर, 700 रुपए किलो पर पहुंचे दाम