प्रयागराज, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित नवाबगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर उर्फ लालू डीह गांव में गुरुवार काे मां-बेटी की रहस्यमय मौत हो गई। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि परिवार वालों ने बताया कि कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था, फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर उर्फ लालू डीह गांव निवासी निर्मला 64 वर्ष पत्नी स्वर्गीय गुलजार उर्फ रमेश चन्द्र और उसकी 40 वर्षीय बेटी विटाऊ पत्नी बबलू की बुधवार की रात अचानक तबियत खराब हुई तो परिवार के लोग तत्काल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने निर्मला देवी को मृत घोषित कर दिया और उसके बेटी लिटाऊ का उपचार शुरू कर दिया। उपचार के दौरान उसकी की भी गुरुवार सुबह मौत हो गई। चिकित्सकों ने शवाें को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बेटे मुन्सी ने बताया कि मेरी बहन की बीते कई वर्ष से दिमागी हालत ठीक नहीं थी। वह शादी के कुछ दिन के बाद से ही मेरे घर पर रह रही थी। बुधवार को परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने काम में लगे हुए थे। घर पर मां और बहन ही अकेली थी। बुधवार देर शाम घर पहुंचे तो दोनों अचेत मिली। यह देखते ही दोनों को उपचार कराने के लिए अस्पताल लेकर भागे। अस्पताल पहुंचने के बाद डाक्टरों ने मां को मृत घोषित कर दिया। बहन का उपचार किया जा रहा था। मृतिका के बेटे ने बताया कि दाेनाें ने घर रखा कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। लेकिन आत्महत्या का कारण नहीं बता सका। पुलिस टीम ने मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए शवाें काे पोस्टमार्टम कराएगी। इस संबंध में यदि कोई तहरीर मिलेगी तो आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
अच्छा समय आने की 7 निशानियां यदि आपके साथ भी होˈˈ रही हैं ऐसी चीजें तो हो जाइए खुश
यहाँ पुलिस में भर्ती होने के लिए लड़कियों को देना पड़ताˈˈ है अपनी वर्जीनिटी का सबूत
महिला और पुरुष की सेक्स लाइफ के लिए वरदान होती हैˈˈ इलायची, जाने इसे खाने के धांसू वाले फायदे
बार-बार छींकता था युवक 20 साल बाद नाक से निकली ऐसीˈˈ चीज देखकर डॉक्टर भी हिल गए
तीन साल पहले की थी लव मैरिज फिर हुई तीसरे कीˈˈ एंट्री और भैया को… ननदों ने खोला भाभी का खौफनाक राज