रांची, 28 मई . दक्षिण पश्चिम मानसून के झारखंड में पांच जून तक दस्तक देने की संभावना है. मॉनसून के अगले तीन-चार दिनों में पश्चिम बंगाल पहुंचने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
पश्चिम बंगाल में मॉनसून के पहुंचते ही दो-तीन दिनों के भीतर यह झारखंड में प्रवेश कर जाएगा.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और ओडिशा के तटीय इलाकों में निम्न दबाव के क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से पश्चिम बंगाल और झारखंड में अगले दो-तीन दिनों के भीतर भारी बारिश होने की आशंका है. हालांकि अभिषेक आनंद ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में मौसम की गतिविधि के आधार पर मॉनसून के आगे बढ़ने पर यह निर्भर करेगा.
वहीं बुधवार को रांची और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहे बीच- बीच में धूप निकलने से गर्मी का एहसास हुआ. बारिश नहीं होने से उमस महसूस हुआ.
पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक बारिश हजारीबाग के कोनार में 65.4 मिमी रिकॉर्ड की गई.
बुधवार को रांची में अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री, जमशेदपुर में 34.3, डालटेनगंज में 35.2, बोकारो में 34.2 और चाईबासा में तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
शादी में खुलेआम हर्ष फायरिंग! पूर्व पंचायत सदस्य के बेटे ने दागे 8 राउंड, वीडियो वायरल होते ही FIR दर्ज
खूबसूरती बनी काल! महिला और उसके पति को मार डाला, फिर लाश के साथ रेप
Resign : एलन मस्क ट्रम्प प्रशासन से बाहर,विशेष सरकारी पद से इस्तीफा
चेल्सी ने यूएफा कॉन्फ्रेंस लीग जीतकर यूरोपीय क्लब ट्रॉफियों का सेट पूरा किया