Next Story
Newszop

झारखंड में मॉनसून के पांच जून तक आने की संभावना

Send Push

रांची, 28 मई . दक्षिण पश्चिम मानसून के झारखंड में पांच जून तक दस्तक देने की संभावना है. मॉनसून के अगले तीन-चार दिनों में पश्चिम बंगाल पहुंचने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.

पश्चिम बंगाल में मॉनसून के पहुंचते ही दो-तीन दिनों के भीतर यह झारखंड में प्रवेश कर जाएगा.

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और ओडिशा के तटीय इलाकों में निम्न दबाव के क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से पश्चिम बंगाल और झारखंड में अगले दो-तीन दिनों के भीतर भारी बारिश होने की आशंका है. हालांकि अभिषेक आनंद ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में मौसम की गतिविधि के आधार पर मॉनसून के आगे बढ़ने पर यह निर्भर करेगा.

वहीं बुधवार को रांची और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहे बीच- बीच में धूप निकलने से गर्मी का एहसास हुआ. बारिश नहीं होने से उमस महसूस हुआ.

पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक बारिश हजारीबाग के कोनार में 65.4 मिमी रिकॉर्ड की गई.

बुधवार को रांची में अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री, जमशेदपुर में 34.3, डालटेनगंज में 35.2, बोकारो में 34.2 और चाईबासा में तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

—————

/ Vinod Pathak

Loving Newspoint? Download the app now