हरिद्वार, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय किसान यूनियन (नैन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जोगेंद्र घासीराम नैन ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए 23 राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए है। जिसमें सुरेश कुमार राजपूत को उत्तराखंड व कमल प्रकाश गुप्ता को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही राष्ट्रीय महासचिव का दायित्व भी सौंपा है। सुरेश कुमार छिल्लर को दिल्ली, संतोष बिष्ट को हिमाचल प्रदेश, उर्मिला शर्मा को झारखंड, कमल सिंह बघेल को राष्ट्रीय सचिव, कालूराम जयपुरिया को दिल्ली और पंजाब का प्रभारी और अशोक शर्मा को संगठन का राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त किया है।
प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए चौधरी नैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने फसल खरीद पर कमेटी बनाने की घोषणा की थी। लेकिन कमेटी में एक भी किसान को शामिल नहीं किया गया। आंदोलन के दौरान रेलवे और एनएचएआई द्वारा किसानों पर दर्ज कराए मुकदमे वापस लेने का वादा भी सरकार ने पूरा नहीं किया। आरोप लगाया कि पराली जलाने वाले किसानों पर केस दर्ज किया जा रहा है। लेकिन फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं जा रही है। उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार राजपूत व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व उत्तराखंड प्रभारी सुरेश कुमार छिल्लर ने मांग की कि देश में किसानों को 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाए। लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाए। प्रभावी फसल बीमा योजना लागू की जाए। किसानों का पूर्ण कर्ज माफ किया जाए। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में उचित प्रबंध किए जाएं। नकली खाद और बीज बेचने वालों के खिलाफ सजा का प्रावधान किया जाए। किसानों को आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाए।
वार्ता में सुरेश कुमार राजपूत, कमल प्रकाश गुप्ता, उर्मिला शर्मा, सुरेश कुमार छिल्लर, कालूराम जयपुरिया, अशोक शर्मा, अश्विन बघेल, पदम सिंह बघेल, संतोष बिष्ट आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
मुसलमानों के पानी पीने के तरीके: धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण
सुपरमैन ने पहले वीकेंड में 24.50 करोड़ रुपये की कमाई की
कोलकाता से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक बार चार्ज में! JIO की नई चमत्कारी पेशकश, कीमत सुनकर झूम उठेंगे आपˈ
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हराया, जडेजा की जुझारू पारी भी न बचा सकी हार
250MP कैमरा और देसी टेक्नोलॉजी! क्या सच में Patanjali ने लॉन्च किया SmartPhone?