– अन्य राज्यों में क्यूआर कोड और यात्रा से जुड़े पंपलेट वितरित करने के लिए 05 टीमें हुई रवाना
हरिद्वार, 30 जून (Udaipur Kiran) । हरिद्वार में लगने वाले भारत के श्रावण मास के सबसे बड़े कांवड़ मेले पर हरिद्वार पुलिस ने कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए क्यूआर कोड (QR Code) जारी किया है। यह क्यूआर कोड एक वेबसाइट से लिंक है, जहां कांवड़ यात्रा से संबंधित रूट मैप और अन्य जानकारी उपलब्ध होगी। खोया-पाया केंद्र के अधिकारियों के नंबर भी वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे, जिससे यात्रियों को अपने खोए हुए साथियों या परिजनों को ढूंढने में आसानी होगी। यात्रियों को यह भी जानकारी दी जाएगी कि क्यूआर कोड को स्कैन करके कैसे यात्रा से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
हरिद्वार पुलिस ने क्यूआर कोड का प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। हरिद्वार पुलिस ने पांच टीमों को नियुक्त कर अलग-अलग पुलिस टीमों को गैर-जनपद और अन्य राज्यों में क्यूआर कोड और यात्रा से जुड़े पंपलेट वितरित करने के लिए रवाना किया है। इन टीमों का मुख्य उद्देश्य कांवड़ यात्रियों को रूट, पार्किंग और अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी प्रदान करना है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
ज़ोहरान ममदानी की मुस्लिम पहचान पर अमेरिका में इतने हमले बढ़ने के मायने
हैवानियत की हर हद पार! बुजुर्ग ने खुद से 60 साल छोटी मासूम के साथ किया बलात्कार, दोस्त पर भरोसा कर घर छोड़कर गए थे मां-बाप
वर्षों बाद बुद्ध बदलेगा अपनी चाल, इन राशियों के जीवन में होगा बड़ा फेरबदल
"ऐसे तो जंगल का सत्यानाश हो जाएगा...' सरिस्का टाइगर रिजर्व में प्रस्तावित बदलावों पर उठे सवाल, जाने क्या है एक्सपर्ट्स की राय
IAS राजेश कुमार मीना बने महाराष्ट्र के नए मुख्य सचिव, राजस्थान में खुशी की लहर