देहरादून, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Indian सेना एवं Uttarakhand सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव 2025” का आज माणा गांव में समापन हो गया.
इस अवसर पर Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने नृत्य एवं संगीत प्रस्तुति के विजेताओं को सम्मानित करते हुए उनके उत्कृष्ट प्रतिभा और सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया. Indian सेना ने Uttarakhand सरकार, स्थानीय समुदायों और सभी आगंतुकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस महोत्सव को ऐतिहासिक सफलता दिलाई. सेना ने परंपराओं के संरक्षण, जनसशक्तिकरण और एकता की भावना को देवभूमि की पवित्र धरा पर आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. गढ़वाली बैंडों और प्रसिद्ध लोकगायकों के मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ-साथ Indian सेना के बैंड प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. ‘नो योर आर्मी’ प्रदर्शनी ने युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित किया व सेना के साथ उनके जुड़ाव को और सुदृढ़ किया. वहीं अलकनंदा आरती ने Uttarakhand की आध्यात्मिक आभा को सजीव किया.
महोत्सव ने देवभूमि की जीवंत संस्कृति को लोकनृत्य, लोकसंगीत, हस्तशिल्प, पारंपरिक व्यंजन एवं ट्रेकिंग अनुभवों के माध्यम से साकार किया. गढ़वाल क्षेत्र के शिल्पकारों, किसानों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों में हस्तनिर्मित वस्तुएँ, पारंपरिक धरोहर सामग्री और जैविक उत्पादों को व्यापक सराहना मिली, जिससे स्थानीय लोगों को आजीविका के नए अवसर प्राप्त हुए.
महोत्सव ने केवल सांस्कृतिक उत्सव के रूप में ही नहीं, बल्कि अपने व्यापक उद्देश्यों, शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देना, पलायन को रोकना, रोजगार सृजन और सीमा क्षेत्रों के आर्थिक विकास को भी सफलतापूर्वक प्राप्त किया. इस आयोजन ने स्थानीय शिल्पकारों, किसानों और युवाओं के लिए अवसरों के नए द्वार खोले, जिससे ‘वाइब्रेंट विलेजेज’ की परिकल्पना को सशक्त आधार मिला.
कार्यक्रम में Chief Minister पुष्कर सिंह धामी, मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ़ लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता, उत्तर भारत एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डी.जी. मिश्रा सहित अनेक गणमान्य अतिथियों एवं वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही.
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like

कल का मौसम 28 अक्टूबर: अगले 24 घंटे में काकीनाडा तट से टकराएगा मोंथा तूफान, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

पाकिस्तानी सीरियल की वजह से भारत में बढ़ रहे तलाक के केस...देवबंद के मौलाना का दावा..बताए बचने के उपाय

Bihar Election: चुनाव आयोग के देश भर में SIR करने के फैसले के खिलाफ क्यों हैं विपक्षी दल? जानिए सब कुछ

मॉल के लेडीज बाथरूम से चिल्लाते हुए निकली लड़की, कुशीनगर से गोरखपुर आई थी फिल्म देखने

जिसे कलम की कद्र नहीं, वह सीएम पद कैसे संभालेगा; जेडीयू प्रत्याशी लेशी सिंह का तेजस्वी पर तंज




