– रेहम ने वंशवाद की राजनीति पर बोला हमला
इस्लामाबाद, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी और जानी-मानी पत्रकार रेहम खान ने राजनीति में उतरने की आधिकारिक घोषणा की है। उन्होंने मंगलवार को ‘पाकिस्तान रिपब्लिक पार्टी’ नाम से एक नए राजनीतिक दल बनाने का ऐलान किया है। इस कदम ने पाकिस्तान की राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
रेहम खान ने स्पष्ट कहा कि वह अब किसी के कहने पर नहीं, बल्कि अपनी मर्ज़ी और शर्तों पर राजनीति में कदम रख रही हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी किसी राजनीतिक परिवार, वंश या दबाव समूह का हिस्सा नहीं होगी, बल्कि यह पूरी तरह जनता के मुद्दों पर केंद्रित होगी।
अपने संबोधन में रेहम खान ने पाकिस्तान में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी को उठाया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, स्वच्छ जल और शिक्षा जैसी मूलभूत सेवाओं का हाल 2012 से अब तक बदतर हुआ है और यह अब बर्दाश्त से बाहर है। उनकी पार्टी का उद्देश्य आम जनता की वास्तविक समस्याओं को सियासत का केंद्र बनाना होगा।
रेहम खान ने कहा कि उनकी पार्टी वंशवाद की राजनीति के सख्त खिलाफ है। उनका दावा है कि उनकी पार्टी एक जनआधारित स्वतंत्र आंदोलन होगी, जो सच्चे बदलाव के लिए काम करेगी।
रेहम खान की राजनीति में एंट्री की घोषणा से पाकिस्तान के राजनीतिक हलकों में कोहराम बच गया है। राजनीतिक विश्लेषक जहां इस फैसले को राजनीतिक बदलाव बता रहे हैं, वहीं विपक्षी इसे एक नवोदित चुनौती के रूप में देख रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
Rajasthan Politics: जन आक्रोश रैली के बाद गरजे हनुमान बेनीवाल, धारा-163 तोड़ने की चेतावनी से गरमाया सियासी माहौल
क़रीब 86 करोड़ रुपये में बिका ये बैग क्यों है ख़ास?
Rajasthan: सरकार ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों को दी सौगात, दिया कुमारी ने इस बात का भी कर दिया है ऐलान
16 जुलाई 2025 राशियों का सौभाग्य: इन 5 भाग्यशाली राशियों को मिलेगा ग्रहों का साथ! अटके काम होंगे पूरे, वीडियो में जानें क्या कहता है आपका भाग्य
राजस्थान में 400 करोड़ के मेगा फ्रॉड का खुलासा! मिर्जापुर से पकड़ा गया मास्टरमाइंड, बना रखी थीं कई फर्जी कंपनियां