—वाल्मीकि जयंती पर वाराणसी शहर दक्षिणी विधानसभा के सेवा बस्ती में कार्यक्रम
वाराणसी,07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh की धार्मिक नगरी वाराणसी में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मंगलवार को विविध कार्यक्रम के साथ भाजपा के सेवा बस्तियों में बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित कर युवाओं से नशा छोड़ने की अपील भी की गई.
दुर्गाकुंड क्षेत्र के सेवा बस्ती में डोम समाज फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित कार्यकम में प्रदेश के पूर्व मंत्री व वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने भी पूरे उत्साह के साथ भागीदारी की. कार्यक्रम में विधायक डॉ तिवारी ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर विधायक ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन को बताया. विधायक ने कहा कि महर्षि वाल्मिकी केवल एक कवि नहीं, बल्कि एक द्रष्टा ऋषि थे, जिन्होंने रामायण के माध्यम से संपूर्ण मानवता को धर्म, मर्यादा, करुणा और आदर्श जीवन का मार्ग दिखाया. महर्षि का जीवन परिवर्तन, साधना और समाज सेवा का आदर्श उदाहरण है . महर्षि वाल्मीकि ने रामायण की रचना कर सर्वप्रथम दुनिया को प्रभु राम की लीला का वर्णन कराया था. दुनिया को प्रभु राम की मर्यादा भक्ति से परिचित कराया था . विधायक ने समाज के युवाओं से नशा छोड़ने का भी आह्वान किया. बस्ती के बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली.
कार्यक्रम में फाउंडेशन के अध्यक्ष ने विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी का आभार जताया. डोम समाज के लिए किए कार्यों को बताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर क्षेत्रीय भाजपा पार्षद अक्षयबर सिंह, पार्टी के वरिष्ठ नेता रतनदेव सिंह, मनोज आदि उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
वर्चस्व को लेकर हुई थी जिला बदर बदमाश की हत्या, तीन गिरफ्तार
जनता की समस्याएं संवेदनशीलता से दूर करें अधिकारी : डीसी
हार्दिक पंड्या की अमीरी का एक और नमूना... पीली लैंबॉर्गिनी से सड़क पर काटा बवाल, कीमत जान नहीं होगा विश्वास
Goods train accident: खाटूश्यामजी के पास मालगाड़ी के 38 डिब्बे पटरी से उतरे, इस कारण हुआ हादसा
Pat Cummins को लेकर आई बुरी खबर, Ashes सीरीज के इतने मुकाबलों से हो सकते हैं बाहर