नई टिहरी, 23 जून (Udaipur Kiran) । ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर बछेलीखाल में उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया। जब सवारियों से भरी बस के ब्रेक फेल हो गए। कर्ण प्रयाग से ऋषिकेश जा रही बस के चालक ने हिम्मत न छोड़ते हुये बस को मिट्टी के ढेर पर चढ़ा दिया। जिससे वह सड़क पर पलट गयी। इसमें चालक सहित चार लोग चोटिल हो गए। इनमें एक बच्चा व महिला भी शामिल थी। बस में कुल 30 लोग सवार थे।
चौकी प्रभारी बछेलीखाल दीपक लिंगवाल ने बताया कि सोमवार को दोपहर बाद राजमार्ग पर ब्रेक फेल होने से एक बस गहरी खाई में गिरने से बच गयी। चालक मनोज कुमार ने सूझ-बूझ दिखाते बस को सड़क किनारे पड़े मिट्टी के ढेर पर चढा दी। इसमें चालक मनोज कुमार (40) पुत्र ज्ञानीलाल पुडियानी कर्णप्रयाग व दिलवर सिंह (65) पुत्र बख्तावर सिंह बोन्गा, गैरुड थराली जनपद चमोली चोटिल हो गए। यहां पुलिस के पहुंचने से पहले चोटिल एक महिला व बालक किसी वाहन में ऋषिकेश निकल गए। वहीं घायलों को एसपीएन अस्पताल ऋषिकेश ले जाया गया है। बस में सवार यात्रियों ने जान बचने पर ऊपर वाले का तो धन्यवाद किया। चालक मनोज कुमार की भी जमकर प्रशंसा की।
(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल
You may also like
IND vs ENG: स्टार गेंदबाज को फौरन दिया जाए आराम, दिग्गज क्रिकेटर ने 5वें टेस्ट से पहले किया आगाह
WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को जीरो से किया सूपड़ा साफ, पांचवां T20 भी तीन विकेट से जीता, ड्वारशुइस-ओवेन चमके
'ग्रेग चैपल की तरह अंडरआर्म बॉलिंग कराते', स्टोक्स पर फायर हुए अश्विन; कहा- हार्मिसन-फ्लिंटॉफ को बुला लेते
संदिग्ध हालात में युवक का शव बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस
बेटियों के बलात्कारियों सेˈ जब माँ ने कहा – अब्दुल अली एक-एक करके करो, नहीं तो वो मर जाएंगी, अभी वह 14 साल की ही है