बागपत, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने शनिवार को परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर का दौरा किया है। उन्होंने भगवान परशुरामेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया और कांवड़ यात्रा की तैयारियां देखीं।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि कांवड़ यात्रा में लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। उनकी सुविधा, सुरक्षा और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाए। प्रशासन मुस्तैदी के साथ कार्य करे। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने सफाई व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, चिकित्सा कैंप, विद्युत आपूर्ति एवं यातायात प्रबंधन का भी जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा मार्गों पर सफाई व्यवस्था नियमित रहे तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर्याप्त मेडिकल टीम व एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कांवड़ यात्रियों से अधिकारी स्वयं बात कर व्यवस्थाओं का फीडबैक लें। मौके पर मौजूद जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रियों की सुविधा हेतु व्यापक तैयारियां की गई हैं। उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रियों की सुगमता के लिए कांवड़ यात्रा एप भी विकसित किया गया है जिसमें रूट मैप, शिविरों की लोकेशन, चिकित्सा सहायता, जल व्यवस्था व अन्य आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध हैं।
पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि “प्रत्येक महत्वपूर्ण स्थान पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात है। ड्रोन कैमरों से यात्रा मार्ग की लगातार निगरानी की जा रही है, ताकि सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, मेला मजिस्ट्रेट भावना सिंह, पुलिस एवं प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कांवड़ समिति के सदस्य तथा क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने अब उठा लिया है ये बड़ा कदम, जारी कर दी है ये राशि
ये इश्क है या धोखा? चार बच्चों की मां का युवक पर आया दिल, पति को धोखा देकर प्रेमी के साथ हुई फरार`
बारिश थमी लेकिन संकट बरकरार: राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, 5 जिलों में फिर जारी हुआ रेड अलर्ट
सफर से कितने समय पहले कर सकते हैं ट्रेन की टिकट बुक? नियम जान लें वरना होगी बड़ी परेशानी`
'शशि थरूर अब हमारे नहीं…', सीनियर कांग्रेस लीडर के तीखे बयान से बढ़ी दरार!