Next Story
Newszop

दहेज की मांग पूरी न होने पर तोड़ा रिश्ता, मंगेतर समेत चार पर मुकदमा दर्ज

Send Push

मुरादाबाद, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल को दी तहरीर में बताया कि 10 लाख रुपए और कार की मांग पूरी न होने पर उसकी बेटी के मंगेतर और उसके परिवार वालों ने रिश्ता तोड़कर शादी करने से इनकार कर दिया है। एसएसपी के आदेश पर थाना मझोला पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर के आधार पर सोमवार को चार नामजद आरोपितों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मझोला थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में कहा था कि उसकी 19 वर्षीय बेटी का रिश्ता 28 जनवरी 2024 को थाना मझोला क्षेत्र की गांव खजाना निवासी शुभम के साथ तय हुआ था। रिश्ता होने के बाद शुभम के घर शादी की बातचीत करने गए तो उसके परिवार वालों ने एक माह का समय दिया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह दोबारा शादी की तारीख पक्की करने के लिए शुभम के घर गए तो शुभम, भाई शिवा व श्याम और मां लक्ष्मी देवी के अन्य परिजनों ने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने उनके साथ मारपीट की बेटी के मंगेतर व ससुरालियों ने कहा कि आपने शादी से पहले दहेज में 10 लाख रुपए और कार देने की बात कही थी, जो आपने पूरी नहीं की। अतः हम अपने बेटे की शादी आपकी बेटी से नहीं कर सकते और यह रिश्ता तोड़ रहे हैं।

थाना मझोला इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि मामले में एसएसपी के आदेश पर आरोपित मंगेतर शुभम उसके दो भाई शिवा व श्याम और मां लक्ष्मी देवी के खिलाफ सोमवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Loving Newspoint? Download the app now