अगली ख़बर
Newszop

ममता ने किए कोलकाता के कई प्रसिद्ध कालीपूजा का उद्घाटन, बारिश में मृतकों के परिजनों को दिए नियुक्ति पत्र और चेक

Send Push

कोलकाता, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दुर्गापूजा का उत्सव समाप्त होते ही अब रोशनी के पर्व दीपावली और कालीपूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को West Bengal की Chief Minister ममता बनर्जी ने कोलकाता की कई प्रसिद्ध कालीपूजा का उद्घाटन किया.

कार्यक्रम की शुरुआत गिरीश पार्क फाइव स्टार स्पोर्टिंग क्लब की कालीपूजा के मंडप से हुई. इसके बाद Chief Minister ने जानबाजार के संयुक्त कालीपूजा समिति और शेक्सपियर सरणी के युथ फ्रेंड्स क्लब की कालीपूजा का भी उद्घाटन किया.

उद्घाटन समारोह के दौरान Chief Minister ने कहा, “मैं पार्षदों से कह रही हूं कि गरीब बस्तियों के लोगों को हटाने के मामलों पर नजर रखें. बाहरी लोग आकर बस्तिवासियों को बेदखल न कर सकें, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए.”

पूर्व घोषणा के अनुसार, Chief Minister ने शुक्रवार को शेक्सपियर सरणी स्थित एक कालीपूजा के उद्घाटन मंच से हाल में हुई कोलकाता की बारिश जनित दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को सरकारी सहायता सौंपी. उन्होंने प्रत्येक मृतक परिवार के एक सदस्य को ‘स्पेशल होमगार्ड’ पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया तथा प्रत्येक परिवार को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक भी सौंपा.

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें