अमेठी, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . मुसाफिरखाना, कोतवाली क्षेत्र के मठा भुसुंडा गांव में बुधवार की शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नीलम (32) पत्नी सुनील यादव बुधवार की शाम अपने कमरे में थी. घर के बाहर उसकी सास एक वर्षीय बच्ची के साथ मौजूद थीं. कुछ देर बाद जब नीलम कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. इसके बाद जब दरवाजा तोड़ा गया तो नीलम को कमरे के भीतर अचेत अवस्था में पाया गया. घबराए परिजन तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मुसाफिरखाना ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना पाते ही कोतवाली प्रभारी विवेक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी. ग्रामीणों के अनुसार, नीलम की शादी कुछ वर्ष पूर्व हुई थी और उसकी एक छोटी बच्ची है. अचानक हुई इस घटना से परिजन और गांव के लोग सदमे में हैं. फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
थाना प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच हर पहलू से कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like

अडानी ने एक दिन में कमाए ₹2,42,07 करोड़, अमीरों की लिस्ट में ऊपर खिसके, अंबानी से घटी दूरी

सुख-शांति और वैवाहिक जीवन में मधुरता के लिए करें शुक्रवार व्रत

Petrol Diesel Price:देश के महानगरों और राजस्थान में आज क्या हैं पेट्रोल डीजल का भाव, अभी जान ले रेट

कुमार विश्वास ने बीवी का हाथ थाम दिखाया टशन, पर बेटी की एक झलक पर अटकी नजर, साड़ी पहनी मां के पीछे छा गईं कुहू

अनन्या पांडे: एक डॉक्टर बनने का सपना और बॉलीवुड में सफलता




