– अहरौरा के प्राचीन शिव मंदिर से रहस्यमयी ढंग से गायब हुआ शिवलिंग
– मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक हिरासत में
मीरजापुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन का महीना जहां शिव भक्तों के लिए आस्था और भक्ति का पर्व लेकर आता है, वहीं अहरौरा नगर के मोहल्ला गोला लाला में स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर में अकल्पनीय घटना घट गई। श्रद्धालु उस समय हैरान रह गए जब बुधवार की सुबह मंदिर पहुंचने पर उन्हें शिवलिंग गायब मिला।
सावन में शिवलिंग की रहस्यमयी चोरी ने न सिर्फ पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया, बल्कि श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं भी आहत हुई हैं। मोहल्ले के प्रेमचंद्र केशरी, प्रेम केशरी, राजेश कुमार, प्रज्वल केशरी और सुनील कुमार ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें बताया गया कि वर्षों पुराना यह मंदिर मोहल्ले की आस्था का केंद्र है, जहां लोग नियमित रूप से पूजा-अर्चना करते हैं।
घटना की सूचना मिलते ही नगर चौकी प्रभारी अविनाश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में युवक ने शिवलिंग से सम्बंधित एक स्थान का जिक्र किया, लेकिन खोजबीन के बावजूद शिवलिंग अब तक बरामद नहीं हो सका है। पुलिस द्वारा शिवलिंग की तलाश जारी है।
उधर, घटना से आहत श्रद्धालु मंदिर में नई शिवलिंग की स्थापना की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मंदिर में नया शिवलिंग स्थापित कराया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि सावन जैसे पवित्र महीने में ऐसी घटना पहली बार सामने आई है और यह सिर्फ चोरी नहीं, बल्कि हमारी धार्मिक भावनाओं पर आघात है। मंदिर के आस-पास अब श्रद्धालु जुटकर भजन-कीर्तन और प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्द ही मूल शिवलिंग वापस मिल जाए।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियरˏ
बाजार की दवा नहीं, ये देसी रोटी है हर मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर, रूसी, जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधानˏ
Jagdeep Dhankhar : इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ ने सामान पैक करना शुरू किया, बोले- जल्द ही खाली करूंगा सरकारी आवास
2025 में भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्में: मिशन इम्पॉसिबल 8 का दबदबा
भैंस का मीट खाती है यह बॉलीवुड अभिनेत्री, पति भी शराब के साथ गटक जाता है ढेरों रसगुल्ले, जानिए कौन है यह अजीबो गरीब कपलˏ