अगली ख़बर
Newszop

धनतेरस पर्व से शुरू होकर अन्नकूट पर्व तक होंगे स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा के दर्शन : महंत शंकरपुरी

Send Push

वाराणसी, 16 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . वाराणसी में प्रसिद्ध अन्नपुर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी जी महाराज ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रत्येक वर्ष धनतेरस से शुरू होने वाली स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा के दर्शन इस वर्ष 18 अक्टूबर धनतेरस पर्व से शुरू होकर अन्नकूट पर्व 22 अक्टूबर तक चलेगा.

महंत शंकरपुरी ने कहा कि स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को बांस फाटक कोतवाल पुरा गेट से ढूंढीराज गणेश होते हुए मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा. अस्थायी सीढ़ियों से भक्त मन्दिर के प्रथम तल पर स्थित स्वर्णमयी माता के परिसर में पहुंचेंगे. गेट पर ही माता के खजाना और लावा का वितरण भक्तों में किया जाएगा. वहीं पीछे के रास्ते से राम मंदिर परिसर होते कालिका गली से भक्तों को निकास दिया जाएगा. सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर में जगह-जगह वालेंटियर अपने पहचान पत्र के साथ तैनात किए जाएंगे.

मंदिर प्रबंधक काशी मिश्रा ने कहा कि धनतेरस की भोर में 4 बजे महाआरती लक्ष्मी पूजन कर 5 बजे आम भक्तों के श्राद्धलुओ के लिए मां के कपाट खोल दिए जायेंगे. मंदिर की सुरक्षा की दृष्टी से मन्दिर परिसर में दो दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. मेडिकल टीम की व्यवस्था मंदिर प्रांगण में रहेगी. स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा का पांच दिन का दर्शन प्रतिदिन भोर में 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक होगा. वीआईपी समय शाम 5 से 7 रहेगा. वृद्ध और दिव्यांग को भी सुगम दर्शन का इंतजाम किया गया है.

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें