मंडी, 23 जून (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी आपातकाल के काले अध्याय के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 25 से 27 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है। इन कार्यक्रमों में प्रदर्शनी, पत्रकार वार्ता, सेमिनारों में उद्बोधन, लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान, पौधारोपण तथा मॉक पार्लियामेंट (काल्पनिक संसद) जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे। मंडी में भी ये सभी आयोजन किए जाएंगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने बताया कि 25 जून को मंडी जिला भाजपा, पूर्व इंदिरा गांधी सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिसमें लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया जाएगा और प्रदर्शनी के माध्यम से आपातकाल के काले अध्याय पर प्रकाश डाला जाएगा।
निहाल ने कहा कि कांग्रेस सरकारें हमेशा तानाशाही के लिए जानी गई हैं। जब-जब कांग्रेस सत्ता में रही है, उसने लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक रणधीर शर्मा प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे और सभी कार्यक्रमों में मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
उत्तर प्रदेश: दलित को पेड़ से लटका कर पीटे जाने का क्या है पूरा मामला, अब तक क्या कार्रवाई हुई?
कार्टून: डर मत, आ जा
आरपीएससी सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2025: आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी
बस कंडक्टर से बने फिल्मी कॉमेडी के बादशाह, जानें जॉनी वॉकर की दिलचस्प कहानी
VIDEO: PPL फाइनल में डबल ड्रामा! पहले बाउंड्री पर चमत्कारी कैच, फिर 90 सेकंड लेट होने पर अगला बल्लेबाज टाइम्ड-आउट