सिलीगुड़ी, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर फूलबाड़ी सीमा पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। शुक्रवार सुबह उत्तर बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी पीके सिंह ने फूलबाड़ी सीमा पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस समारोह में बीएसएफ के अन्य अधिकारी और जवान मौजूद थे।
इसके अलावा बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया। बीएसएफ ने मिठाइयां भेंट कर दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने का संदेश दिया। इस अवसर पर शहीदों के परिवार के सदस्यों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस दौरान ब्रास बैंड द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से स्वतंत्रता दिवस की रौनक और बढ़ गई।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
अलास्का में ट्रंप-पुतिन मुलाकात, यूक्रेन युद्ध पर होगी बातचीत
भोलेनाथ की कृपा चाहिए तो इन नियमों के साथˈ पहनें रुद्राक्ष वरना हो सकते हैं नुकसान
धोनी के एक फैसले ने 2009 में क्यों किया इरफान पठान को टीम से बाहर, जानिए पीछे की बड़ी वजह
रमेश सिप्पी ने बताया कि 'शोले' में जया बच्चन को क्यों दिए गए थे कम डायलॉग
आज उन लोगों को याद करने का दिन, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया : नसीम खान