बीकानेर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दीपावली के दूसरे दिन मंगलवार को दिनभर राम-राम का दौर चला. केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने सांसद सेवा केन्द्र में मुलाकात की और दीपावली की शुभकामनाएं दी. केन्द्रीय मंत्री ने भी सभी को दीपोत्सव की बधाई दी और उनका मुंह मीठा करवाया. इस दौरान मेघवाल ने कहा कि दीपावली पर पूजन के दूसरे दिन राम-राम करने की परम्परा अपने आप में अनूठी और महत्वपूर्ण है. परिवार के सभी लोगों एक-दूसरे का अभिवादन करते हैं. छोटे, बड़ों का आशीर्वाद लेते तथा बड़े, सभी छोटों का आशीर्वाद देते हैं. इससे संस्कारों में और अधिक प्रगाढ़ता आती है. उन्होंने कहा कि इस बार दिवाली बेहद खास रही. शहर में बेहतरीन साज-सज्जा की गई. बाजारों में अधिक रौनक रही. शहरवासियों ने प्रधानमंत्री के ‘वोकल फोर लोकल’ के आह्वान को स्वीकारा और स्वदेशी उत्पादों की खरीद भी अधिक हुई. मेल मुलाकात का यह दौर दिनभर चलता रहा.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
मेरे पापा चाट का ठेला लगाते हैं सर... KBC 17 में आई प्रियंका कुमारी की बातें सुन अमिताभ बच्चन भी हो गए भावुक
बर्मिंघम बनेगा 'लिटिल बिहार'! यूके में महापर्व छठ की तैयारियां चरम पर, घर-घर पहुंचेगा छठी मईया का प्रसाद
लोकपाल का BMW टेंडर विवाद: महंगी कारों पर उठे गंभीर सवाल
SSC क्या है और हर साल इसके ज़रिए कितनी सरकारी नौकरियां मिलती हैं?
Rajasthan: भजनलाल सरकार के सामने नई चुनौती, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉक्टरों ने मांगा VRS