बांदा, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के जनपद बांदा में अतर्रा स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज में तैनात महिला डॉक्टर से मारपीट और धमकी देने के मामले में sunday को नामजद दो अभियुक्तों के खिलाफ अतर्रा थाना की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
अतर्रा थाना प्रभारी ऋषि देव सिंह ने बताया कि चित्रकूट के कर्वी कोतवाली स्थित पुरानी बाजार निवासी डा. भारती द्विवेदी आयुर्वेदिक कॉलेज में जेएमओ (हॉस्पिटल इंचार्ज) के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने तहरीर देते हुए बताया कि 7 नवंबर की सुबह जब वो अपनी बच्ची को स्कूल छोड़ने गई थी. तभी कॉलेज परिसर में अतर्रा निवासी सुशील गर्ग मिले और उनकी स्कूटी रोककर अभद्रता शुरू कर दी. मना करने पर वह गाली-गलौज करने लगा.उन्हाेंने जब मोबाइल से उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया तो आरोपी ने फोन छीनने लगा. इसी बीच लोगों के पहुंचने पर आरोपित वहां से चला गया.
इसके बाद डॉ. भारती कॉलेज में आकर अपने चेंबर बैठकर काम कर रही थी. तभी आरोपित सुशील अपने साथी नीरज द्विवेदी और अन्य लोगों के साथ चेंबर में घुसकर गाली-गलौज करने लगा. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने टेबिल का शीशा तोड़कर जान से मारने की धमकी दी. महिला डॉक्टर ने आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है.
अतर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही हैं. दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.————–
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like

धीरेंद्र शास्त्री संग साए की तरह चल रहे कौन हैं ये महंत? अयोध्या के हनुमानगढ़ी से कनेक्शन

शी चिनफिंग ने कंबोडिया की स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगांठ पर बधाई संदेश भेजा

Tata Nexon से Honda Amaze तक: ये हैं सबसे सस्ती ADAS फीचर वाली कारें, कीमत 15 लाख से कम

अगर आपˈ भी रोज़ खाते हैं सोयाबीन., तो ये बातें ज़रूर जानिए – वरना फायदे की जगह नुकसान उठाएंगे,!!.﹒

दिल्ली में ग्रैप-3 लागू करने की अभी जरूरत नहीं: सीएक्यूएम उप-समिति




