लखनऊ, 06 मई . समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में बने जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) को लेकर बड़ा बयान दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जेपीएनआईसी को सरकार बेचना चाहती है तो समाजवादी पार्टी उसे खरीदना चाहती है. जेपीएनआईसी के लिए जो कीमत सरकार को दूसरे लोग देगें, उसे सरकार हमसे लेकर हमें जेपीएनआईसी बेच दें.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि जेपीएनआईसी से उनका भावनात्मक लगाव है. सिर्फ भावनात्मक लगाव ही नहीं, आइडियोलॉजिकल लगाव भी है. इसके लिए जेपीएनआईसी को सरकार दूसरे को ना बेचकर समाजवादी पार्टी को ही बेच दे.
भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज के बयान पर किये गये प्रश्न के उत्तर में अखिलेश यादव ने कहा कि पत्रकार साथी आप कुछ नहीं जानते है. जिस दिन हम चाह लेगें, साक्षी महाराज समाजवादी पार्टी को ज्वाइन कर लेगें. साक्षी महाराज भारतीय जनता पार्टी को छोड़ देगें. साक्षी महाराज के दबाव के कारण ही जातीय जनगणना होनी तय हुई है. वह पीडीए को मजबूत करेगें.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
ट्रम्प का अनूठा प्रस्ताव: स्वेच्छा से घर लौटने वाले अवैध अप्रवासियों को 1000 डॉलर और यात्रा भत्ता
अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश में नाव डूबी: दो भारतीय बच्चे लापता, माता-पिता उपचाराधीन
शहर में उत्पात मचाने वाले चार कुख्यात चोर गिरफ्तार
फरीदाबाद : नाबालिग के साथ दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार
पानीपत: साधु ने पैसे देने बंद किए तो सेवादार ने मौत के घाट उतारा