रांची, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । रोटरी क्लब ऑफ़ कॉसडे मिडी क्वेर्सी, फ्रांस का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचा। यह
ग्रामीण बालिकाओं को सशक्त करेगा। प्रतिनिधिमंडल का स्वागत रोटरी क्लब ऑफ रांची के अध्यक्ष अमित अग्रवाल एवं क्लब के सदस्यों ने किया।
इसके बाद फ़्रांस के रोटरी क्लब और रोटरी क्लब रांची के साथ बैठक हुई। इसका मुख्य उद्देश्य झारखंड के रूक्का गांव में युवा फांउडेशन के माध्यम से ग्रामीण बालिकाओं को फुटबॉल प्रशिक्षण एवं शैक्षिक सहयोग प्रदान करने के लिए आपसी सहभागिता स्थापित कर सशक्त करना है। फ्रांसीसी प्रतिनिधियों ने बताया कि इस अभियान के लिए वित्तीय सहायता रोटरी फांउडेशन से जुटाई जाएगी, जिसमें रांची क्लब का सक्रिय सहयोग अपेक्षित है।
रांची क्लब ने इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए एक सदस्यीय दल रूक्का गांव जा कर छात्राओं से मिला। वहां के छात्राओं से मिलकर भविष्य की योजनाओं पर काम करने का निर्णय लिया। अमित अग्रवाल ने कहा कि यह सहभागिता न केवल अंतरराष्ट्रीय रोटरी संबंधों को मजबूत करेगी, बल्कि ग्रामीण भारत की बेटियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक अनुकरणीय पहल के रूप में स्थापित होगी।
इस अवसर पर रांची क्लब की ओर से अध्यक्ष, सचिव भावना तनेजा, उपाध्यक्ष शालिनी सिंघानिया, पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी, रेखा सिंह, मुकेश तनेजा, सुमित अग्रवाल, दीपक श्रीवास्तव, डॉ. विनय ढानढनिया, अजय जैन, जसदीप सिंह, रोहन सूद एवं गुरबीर सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
सुहानी शाह ने रचा इतिहास, एफआईएसएम जीतने वाली पहली भारतीय बनी
दुबई और स्पेन यात्रा से मध्य प्रदेश को मिले 11 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव
विवाहिता के कम मार्क्स आए तो उठाया खौफनाक कदम, 4 साल पहले बसाया घर पलभर में उजड़ गया
नुनेज ने हैट्रिक लगाकर लिवरपूल को स्टोक सिटी पर 5-0 से जीत दिलाई
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल समाचार