भोपाल, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh में भारी बारिश का दौर लगभग खत्म हो गया है. प्रदेश में अब सिर्फ बूंदाबांदी होगी. अगले तीन दिन तक प्रदेश के दक्षिणी हिस्से के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि जल्द ही प्रदेश से मानसून की वापसी होगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में मंगलवार को एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय रहा. जिससे कुछ जिलों में बूंदाबांदी हुई. अगले 24 घंटे के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार है, लेकिन भारी बारिश का अलर्ट नहीं है. इसके बाद बारिश की एक्टिविटी कम होगी. 9-10 अक्टूबर को कुछ ही जिलों में बूंदाबांदी होने का अनुमान है. हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और डिंडोरी में येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के बाकी के जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना है.
मंगलवार को राजधानी भोपाल में धूप-छांव वाला मौसम रहा. दोपहर तक तेज धूप निकली तो शाम को बादल छा गए. इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में ऐसा ही मौसम रहा. शिवपुरी में बूंदाबांदी हुई. अब तक ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम से मानसून विदा हो चुका है. राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्से से मानसून विदा हुआ है. मौसम विभाग की माने तो मानसून की वापसी के लिए अब परिस्थिति अनुकूल हो गई है.
इस मानसूनी सीजन में गुना में सबसे ज्यादा पानी बारिश दर्ज की गई है. यहां 65.6 इंच बारिश हुई. मंडला-रायसेन में 62 इंच से अधिक और श्योपुर-अशोकनगर में 56 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है. वहीं, शाजापुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी और धार सबसे कम बारिश वाले टॉप-5 जिलों में शामिल हैं. शाजापुर में 28.9 इंच, खरगोन में 29.6 इंच, खंडवा में 32 इंच, बड़वानी में 33.5 इंच और धार में 33.6 इंच बारिश हुई.
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
कोरबा में चलती ट्रेन के नीचे फंसा लोहे का एंगल, लोको पायलट की सूझबूझ से टली बड़ी रेल दुर्घटना
केरल के अनोखे शाकाहारी मगरमच्छ बाबिया का निधन
मौसा ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता भांजी के` कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लिया
दीपावली से पूर्व 2.39 लाख पेंशनधारियों को तोहफा, मिली पेंशन की राशि
घोटाले के आरोप पर बोले सीएस, गडबडी की गुंजाइश नहीं पारदर्शिता के साथ होता है काम