जयपुर, 5 जून (Udaipur Kiran) । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न परीक्षाओं के अन्तर्गत वांछित योग्यता न होने पर भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन विथड्रॉ करने का अवसर दिया गया है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
विभिन्न परीक्षाओं के लिए प्राप्त आवेदनों की आयोग द्वारा की गई रैंडम/सेम्पल जांच में यह पाया गया कि कतिपय आवेदकों के पास अनिवार्य योग्यता व अनुभव नहीं होने के उपरांत भी उनके द्वारा आवेदन किया गया है। इन भर्तियों के विज्ञापन में उल्लेखित शैक्षणिक व वांछित योग्यता या अनुभव न होने पर भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा आगाह किया जाता है कि वे अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र 9 जून 2025 तक विथड्रॉ कर लेवें अन्यथा उनके विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 217 के अंतर्गत कार्रवाई की जायेगी। इसके अतिरिक्त ऐसे अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा भविष्य में ली जाने वाली समस्त परीक्षाओं से डिबार भी कर दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन विथड्रॉ करने का लिंक 5 से 9 जून 2025 तक सक्रिय रहेगा।
इन 7 परीक्षाओं में दिया गया है आवेदन विथड्रॉ करने का अवसर
-सहायक परीक्षण अधिकारी (सार्वजनिक निर्माण विभाग), 14 जून 2024
-सहायक निदेशक (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग), 14 जून 2024
-उप कारापाल (कारागार विभाग)
-सहायक मत्स्य विकास अधिकारी (मत्स्य विभाग), 2 सितंबर 2024 -समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रुप-।।, 2 सितंबर 2024
-तकनीकी सहायक- भू भौतिकी (भू-जल विभाग), 27 सितंबर 2024 -अनुसंधान सहायक (मूल्यांकन विभाग), 8 अक्टूबर 2024
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
अहमदाबाद प्लेन क्रैश की तकनीकी वजहें पूरी तरह स्पष्ट नहीं : विशेषज्ञ रंधावा
आरपीएफ ने दो मानव तस्करों को किया गिरफ्तार, छह नाबालिग रेस्क्यू
Aankhon Ki Gustaakhiyan: Vikrant Massey और Shanaya Kapoor की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल
लॉर्ड्स टेस्ट : भारत को जीत के लिए मिला 193 रनों का लक्ष्य
मध्य प्रदेश : शहडोल के विचारपुर गांव में चार हाथियों ने मचाया आतंक, प्रशासन अलर्ट