रांची, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । अग्रवाल सभा की महिला समिति की ओर से महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित मेले में गुरुवार को सावन सिंघारा और झूलोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।
समिति के 26वें तीन दिवसीय इस सावन महोत्सव मेले का दूसरा दिन सास-बहुओं की जोड़ी के आनंद, सावन गीतों की रौनक और झूलों की धमाल से सराबोर रहा।
मौके पर शहर भर की महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सजकर हिस्सा लिया और जमकर झूले का आनंद उठाया।
मेले की संयोजिका अलका सरावगी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य न केवल परंपरा और संस्कृति को जीवंत रखना है, बल्कि महिलाओं को एक सामूहिक मंच देना भी है जहां वे सास-बहू, बहू-बेटी जैसी जोड़ियों में शामिल होकर सावन की मिठास बांटें और आपसी सौहार्द को मजबूत करें।
नाटक उड़ान ने किया भावुक :
कार्यक्रम के दौरान अलका सरावगी-नेहा सरावगी, राशि सराओगी-नैना मोर, रीना सुरेखा-शीखा सुरेखा जैसी कई सास-बहू और बहू-बेटी की जोड़ियों ने झूला झूलते हुए कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।
मंच पर सृजन शाखा की महिलाओं ने प्रस्तुत नाटक उड़ान ने दर्शकों को भावुक कर दिया।
आचार पापड़ सहित लगे 100 से अधिक स्टॉल
मेले में 100 से अधिक स्टॉल लगाए गए, जहां जयपुर, कोलकाता, बनारस और भागलपुर से आए व्यापारियों ने डिजाइनर साड़ियां, शादी के लहंगे, राखियां, बच्चों के कपड़े, अचार, पापड़, हस्तशिल्प और पूजा सामग्री सहित कई आकर्षक उत्पादों का प्रदर्शन किया। महिलाओं ने खूब खरीदारी की और स्वादिष्ट व्यंजनों का भी भरपूर लुत्फ उठाया।
महिलाओं ने रचाई मेंहदी, लगाए ठुमके :
महोत्सव में महिलाओं ने मेहंदी रचाई, गीत-संगीत पर ठुमके लगाए और खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इसमें विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए।
कार्यक्रम में महिला समिति की रूपा अग्रवाल, रीना सुरेखा, गीता डालमिया, सीमा टांटिया, सुनैना लोयलका, शशि डागा, बबीता नारसरिया सहित अन्य महिलाएं मौजूद थीं।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
आज का मिथुन राशिफल,11 जुलाई 2025 : कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है, सतर्कता जरूरी है
Sawan Maas Katha : सावन मास व्रत कथा, अध्याय 2
Sawan Maas Mahatmya : सावन मास सूंपर्ण व्रत कथा महात्मय
Sawan Maas Katha : सावन मास व्रत कथा, अध्याय 1
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 11 जुलाई 2025 : आज से सावन मास का आरंभ, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय