जौनपुर ,26 अप्रैल . भाजपा सरकार सिर्फ खोखली बातें कर रही है. सरकार के कामकाज से किसान, मजदूर, नौजवान ,व्यापारी , दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक,हर वर्ग परेशान है. पूरे प्रदेश में अत्याचार और जंगलराज का बोलबाला है.
उक्त बातें शनिवार को मुंगराबादशाहपुर में आजाद नगर में स्थित सभासद रितेश मौर्या के आवास पर आयोजित कार्यकर्ताओं की एक बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री व एजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहीं. कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम के आतंकी हमले में केंद्र सरकार की बड़ी नाकामी है. यह हमला सुरक्षा में बड़ी चूक है. प्रदेश सरकार पर तंज करते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार एक गुंडाराज बन गया है. करणी सेना के नाम पर गुंडे अपराधी बेखौफ हो गए हैं. मुख्यमंत्री के मौजूदगी में आगरा में तलवारें व बंदूकें को लहराकर कानून की धज्जियां उड़ाई है लेकिन किसी एक के भी खिलाफ छोटी सी भी धारा में एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है.
मुंगराबादशाहपुर में सभासद रितेश मौर्या द्वारा प्रतीकात्मक रूप से तलवार से केक काटकर सम्राट अशोक की जयंती मनाने पर मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया. कहा की योगी सरकार में जाति के आधार पर भेद-भाव से कानून व्यवस्था चलाया जा रहे है.आज पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ बलात्कार व भ्रष्टाचार आम हो गई है न्याय मिलना बहुत दूर की बात है थाने में मुकदमा दर्ज नहीं होता है. पूर्व राज्य मंत्री धनपत राम मौर्य विद्रोही ने कहा कि भाजपा सरकार मंदिर मस्जिद के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है. संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 80 करोड़ लोगों को मुक्त राशन देने की बात करते हैं. लेकिन गरीबों के विकास की बात नहीं की जा रही है.कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव राम लखन मौर्य तथा संचालन अच्छे लाल मौर्य व रितेश मौर्या ने किया.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
अगर कोई आपको गाली या जान से मारने की धमकी दे रहा है तो कौन सी धारा लगेगी? जानिए कानून की ये महत्वपूर्ण बात ⤙
लो जी हो गया ऐलान, यूपी में इन लड़कियों को मिलेगी फ्री स्कूटी। यहां जानिए फुल डिटेल ⤙
बीवी झगड़ा करती है तो अनोखे तरीके से अपने कान बंद कर लेता है ये शख्स, Video में देखें ट्रिक ⤙
LPG Cylinder Expiry Date: गैस सिलेंडर लेते समय इस तरह चेक करें एक्सपायरी डेट. वरना कभी भी हो सकता है धमाका ⤙
राजस्थान में ऊंट के हमले से किसान की मौत, परिवार में शोक