जयपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल पर दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर न्यू इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित जयपुर-दिल्ली सराय-जयपुर वातानुकूलित डबल डेकर रेलसेवा पूर्ण रद्द के स्थान पर आंशिक रद्द रहेगी।
सीपीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल शशिकिरण के अनुसार
गाडी संख्या 12985 ,जयपुर-दिल्ली सराय वातानुकूलित डबल डेकर ट्रेन जो 22.07.25 से 28.07.25 तक जयपुर से प्रस्थान करेगी वह दिल्ली छावनी स्टेशन तक ही संचालित होगी। अर्थात दिल्ली छावनी-दिल्ली सराय के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
वहीं गाडी संख्या 12986, दिल्ली सराय-जयपुर वातानुकूलित डबल डेकर रेलसेवा22.07.25 से 28.07.25 तक दिल्ली सराय के स्थान पर दिल्ली छावनी से संचालित होगी। अर्थात दिल्ली सराय- दिल्ली छावनी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के लिए 63 राज्यसभा सांसदों ने सभापति को सौंपा पत्र
केली क्लार्कसन ने डेटिंग से दूरी बनाने के कारण बताए
उपराष्ट्रपति पद से धनखड़ के इस्तीफे पर विपक्ष ने जताई हैरानी
लोजपा ने दिल्ली पुलिस से चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की
40-50 की उम्र पार कर चुके बॉलीवुड के ये दस कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल, कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर`