चेन्नई, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । 15वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2025 के दूसरे दिन कई रोमांचक और एकतरफा मुकाबले खेले गए। दिन भर चले मुकाबलों में जम्मू-कश्मीर, हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार, हॉकी उत्तराखंड, हॉकी बंगाल, हॉकी गुजरात और केरल हॉकी ने अपने-अपने मैचों में शानदार जीत दर्ज की।
डिवीजन ‘सी’ के मुकाबले:
दिन की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर ने ले पुडुचेरी हॉकी को कड़े मुकाबले में 1-0 से मात दी। पूल ए के इस मैच में कप्तान प्रभवीर सिंह बाली ने 53वें मिनट में निर्णायक गोल दागा।
इसके बाद हुए मुकाबले में हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार ने त्रिपुरा के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज की। बिहार ने त्रिपुरा को 19-0 के बड़े अंतर से हराकर अपनी ताकत का अहसास कराया। इस मैच में सत्यंम कुमार पांडे (5’, 40’, 60’) और अमृतांशु पांडे (36’, 42’, 43’, 47’) ने हैट्रिक लगाई। इनके अलावा राज पांडे (8’, 13’, 33’), निखिल नवीन कुमार (8’, 26’), लक्ष कुमार (16’), सुमन कुमार (29’, 58’, 60’), दीपू विश्वकर्मा (3’), छोटू कुमार (49’) और रंजन आशीष (50’) ने भी स्कोरशीट पर अपना नाम दर्ज कराया।
तीसरे मुकाबले में हॉकी उत्तराखंड ने मिजोरम को 5-1 से हराया। उत्तराखंड की ओर से सार्थक महार (18’), विकाश कश्यप (24’), सौरव टम्टा (34’), अंकित (40’) और मनीष सिंह कुंवर (43’) ने गोल किए। मिजोरम की ओर से कप्तान जोसेफ मालसावम्तलुआंगा (50’) ने एकमात्र गोल किया।
डिवीजन ‘बी’ के मुकाबले:
हॉकी बंगाल ने हॉकी अरुणाचल को 2-0 से शिकस्त दी। बंगाल की ओर से मुन्ना कुमार सिंह (37’) और कप्तान सुवम पत्रा (56’) ने गोल किए।
हॉकी गुजरात ने छत्तीसगढ़ हॉकी को 2-1 से हराया। अल्पेशभाई वाला (23’, 36’) ने गुजरात के लिए दोनों गोल दागे जबकि छत्तीसगढ़ के आदर्श राज सिंह (50’) ने एक गोल कर अंतर कम किया, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके।
दिन के अंतिम मुकाबले में केरल हॉकी ने हॉकी हिमाचल को 6-1 से करारी शिकस्त दी। केरल की ओर से रोहित बक्सला (26’, 36’), निधिन टी (28’), राजू बंगारी (34’, 44’) और अमन किशोर लकड़ा (55’) ने गोल किए, जबकि हिमाचल के लिए शिवांश (46’) ने एकमात्र गोल किया।
—————–
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
ट्रंप ने लगाया भारत पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़, यह वजह बताई
फर्जी डिग्री घोटाले पर किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान बोले - 'SOG कर रही है तमाशा', मेवाड़ यूनिवर्सिटी की जांच अधूरी छोड़ भागे अफसर
जयपुर में इंसानियत शर्मसार, कलयुगी पिता ने अपनी डेढ़ साल की बेटी से किया रेप, अस्पताल में भर्ती
चींटियों ने चुराई सोने की चेन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
कटरीना के चलने के अंदाज से फिर उड़ी प्रेग्नेंसी की खबर, पति विक्की संग जल्दी में निकलीं, लोग बोले- प्लीज सच बताओ