सिलीगुड़ी, 03 नवंबर (Udaipur Kiran) . सिलीगुड़ी नगर निगम (एसएमसी) के सामने विधायक शंकर घोष ने झाड़ू लगा कर विरोध प्रदर्शन किया.
मिली जानकारी के अनुसार, विधायक ने एसएमसी के अस्थाई सफाई कर्मचारियों के वेतन वृद्धि की मांग में यह झाड़ू लगाया. Monday सुबह एसएमसी के मुख्य द्वार के सामने झाड़ू लेकर विधायक पहुंचे. विधायक शंकर घोष के साथ एसएमसी के विपक्षी नेता, भाजपा पार्षद और अन्य कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे. इसके बाद सभी ने झाड़ू लगाया.
इस दौरान विधायक शंकर घोष ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी निभाने वाले अस्थायी सफाई कर्मचारियों के वेतन को लेकर निगम उदासीन है. वे लंबे समय से अपने उचित वेतन से वंचित हैं. विधायक में कहा कि हम उनके साथ है. यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like

ताजमहलˈ का वो दरवाजा जिसे खोलने से सरकार भी डरती है, क्लिक करके जाने पूरी खबर﹒

रक्त शर्करा को तुरंत कम करने के प्रभावी उपाय

दिल्ली में फायरिंग: युवक की पीठ में लगी गोली, मामला पैसों के विवाद का

चोरी-छिपेˈ लड़कियों के अंतरंग कपड़े मंगवाता था बॉयफ्रेंड, सच्चाई सामने आई तो मच गया बवाल﹒

इनˈ चीजों के साथ कभी भी मिलाकर नहीं खाना चाहिए आपको नींबू, पड़ जाएंगे लेने के देेने﹒





