नई दिल्ली, 16 मई . भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर मंत्रिस्तरीय वार्ता 17 मई को वाशिंगटन डीसी में होगी. आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए होने वाली बैठकों में दोनों देशों के शीर्ष व्यापार और वाणिज्य अधिकारी शामिल होंगे. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल अपने चार दिवसीय दौरे पर अमेरिकी अधिकारियों के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते पर विचार-विमर्श करेंगे.
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल अपने चार दिवसीय दौरे पर पहले अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक और बाद में अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) जेमिसन ग्रीर के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते पर विचार-विमर्श करेंगे. यह पीयूष गोयल की प्रस्तावित व्यापार समझौते को लेकर अमेरिका की दूसरी यात्रा होगी. इस वर्ष मार्च में वाणिज्य मंत्री ने ग्रीर और लुटनिक के साथ द्विपक्षीय बैठकें की थीं. ‘बीटीए पर बातचीत को राजनीतिक दिशा देने के लिए दोनों देशों के मंत्री राजनीतिक स्तर की चर्चा करेंगे. इसके साथ ही वे पिछले दो महीनों में वार्ता में हुई प्रगति का आकलन भी करेंगे.’ मंत्रिस्तरीय बैठक के बाद 19 मई से 22 मई तक दोनों देशों के मुख्य वार्ताकारों के बीच विचार-विमर्श होगा. यह बैठकें ऐसे समय में होने जा रही हैं, जब दोनों देश इस साल सितंबर-अक्टूबर तक व्यापार समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप देने से पहले ‘शीघ्र आपसी लाभ’ हासिल करने के लिए वस्तुओं में अंतरिम व्यापार व्यवस्था की संभावना तलाश रहे हैं.
भारत और अमेरिका प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर भारत के मुख्य वार्ताकार एवं वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल और दक्षिण एवं पश्चिम एशिया के लिए अमेरिका के सहायक व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच ने पिछले महीने वाशिंगटन में तीन दिवसीय विचार-विमर्श किया था. दोनों देशों के अधिकारी बीटीए पर बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए 90 दिवसीय शुल्क विराम अवधि का लाभ उठाना चाहते हैं.
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने भारत पर लगाए अतिरिक्त 26 फीसदी शुल्क को नौ जुलाई तक के लिए निलंबित किया हुआ है. दरअसल बढ़ते व्यापार घाटे को पाटने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो अप्रैल को उच्च सीमा शुल्क की घोषणा की थी, लेकिन ट्रंप ने बाद में उसे निलंबित कर दिया था.
—————
/ प्रजेश शंकर
You may also like
राजस्थान में जल संकट गहराया! 335 बांध सूख चुके, इन 7 बड़े बांधों पर टिकी करोड़ों लोगों की पानी की उम्मीद
गटर, नीच शब्दों का जिक्र, बाप-दादा तक को लड़ाई में घसीटा, उमर अब्दुल्ला-महबूबा मुफ्ती में छिड़ी यह कैसी जंग?
8 को शादी, 15 को सीमा पर, 23 को शहादत, 25 को जन्मदिन पर परिवार के सामने आईं पार्थिव देह, पढ़िए सौरभ की रुला देने वाली कहानी
Operation Sindoor के बाद करणी माता मंदिर दर्शन करने पहुचेंगे PM Modi, वीडियो में जाने यहां क्यों दिया जाता है चूहों का झूठा प्रसाद ?
मसूद गाजी की दरगाह पर मेला लगने पर रोक, प्रबंध समिति को हाईकोर्ट से भी राहत नहीं, अब 19 को सुनवाई