गोपालगंज, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है.
थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई. गुप्त सूचना के आधार पर थावे थानाध्यक्ष और (फर्स्ट पुलिस टीम) ने एक व्यक्ति के घर में छापेमारी की जहां बक्सों में रखे करीब 1 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए है.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई बैंक पासबुक भी जप्त की हैं और कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ जारी है. फिलहाल बरामद की गई राशि की गिनती नहीं हुई है. पुलिस के मुताबिक जांच की जा रही है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई और चुनाव से पहले कहां ले जाई जा रही थी. पुलिस मुख्यालय ने भी इस पूरे मामले की निगरानी शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra
You may also like
धनतेरस पर शिमला में ट्रैफिक जाम, मंडी-शिमला नेशनल हाइवे पर वाहनों की लंबी क़तारें
झामुमो को बिहार में सीट नहीं मिली, बोली भाजपा- बड़े बे आबरू होकर तेरे कूचे से निकले हम
पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप सहित 20 के खिलाफ आरोप पत्र दायर
अड़तीस लाख की साइबर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
दीपावली में अपने दीये से लोगों के घर रोशन करने वाले कुम्हारों की जिंदगी अंधेरे में