सिलीगुड़ी, 25 मई . सीमेंट से लदी एक लॉरी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढ़े में पलट गई. घटना शनिवार देर रात सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर फुलबाड़ी संलग्न जियागंज इलाके में घटी है. इस घटना में चालक और सह चालक बाल-बाल बच गए. दोनों को मामूली चोट लगी है.
सूत्रों के अनुसार, सीमेंट से लदा लॉरी सिलीगुड़ी से जलपाईगुड़ी की ओर जा रहा था. तभी अचानक लॉरी अनियंत्रित होकर जियागंज इलाके में सड़क किनारे पलट गई. घटना की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. बाद में किसी तरह लॉरी में फंसे चालक और सह चालक को केबिन से बाहर निकाला. घटना में दोनों को मामूली चोट पहुंची है.
घटना की खबर मिलते ही फुलबाड़ी हाईवे ट्रैफिक आउटपोस्ट और एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. एनजेपी थाने पुलिस की पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है.
/ सचिन कुमार
You may also like
Hero HF Deluxe : अपनी पसंदीदा हीरो एचएफ डीलक्स (सेल्फ स्टार्ट) को घर लाएं – फ्लिपकार्ट पर एक्स-शोरूम कीमत पर बुकिंग जारी
अमेरिका भेजे गए कई टन भारतीय आम नष्ट क्यों करने पड़े, क्या है पूरा मामला
बांग्लादेश में गहराता सियासी संकट: अंतरिम सरकार और सेना आमने-सामने, सड़कों पर उबाल की आशंका
सुपौल : रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र में दीक्षांत परेड आयोजित, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी रहे उपस्थित
श्रद्धालुओं के लिए खुले हेमकुंड साहिब-लोकपाल के कपाट