पटना/पूर्णिया, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्णिया जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजीगंज पंचायत के आदिवासी बाहुल्य टेटगामा में एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाकर मार डाला गया। घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना समेत आसपास के तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गांव में कैंप कर रहे हैं।
घटना के संबंध में चश्मदीद परिवार के एक मात्र जीवीत युवक सोनू कुमार ने बताया कि उसकी मां पर डायन का आरोप लगाकर रविवार की देर रात गांव के मर्रर (प्रमुख) नकुल उरांव के नेतृत्व में एक बैठक की गई। बैठक में गांव के करीब 200 लोग शामिल हुए है। इसी दौरान डायन का आरोप लगी मां सीता देवी और पिता बाबू लाल उरांव सहित परिवार के अन्य लोगों को बुलाया गया।
बैठक के दौरान ही तालिबानी फरवान जारी करते हुए पहले सभी के साथ लाठी डंडे से बेहरमी से मारपीट की। उसके बाद परिवार के सभी सदस्यों को पेट्रोल छिड़कर जिंदा जला दिया गया। मौत होने के बाद सभी को ट्रैक्टर पर लोडकर एक सुनसान जगह ले जाकर ठिकाने लगा दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना समेत आसपास के 3 थाने की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत और एएसपी आलोक रंजन सहित अन्य पुलिस भी मौके पर हैं।
पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने बताया कि श्वान दस्ते की मदद से पांचों शवों को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में एक मात्र बचे बचे किशोर (सोनू कुमार ) के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। सभी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसमें स्पीडी ट्रायल के जरिए सजा दिलायी जाएगी।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि डायन का आरोप लगाकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों को मर्रर के साथ मिलकर ग्रामीणों ने हत्या कर दी। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक सहित गांव के मर्रर नकुल उरांव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुफस्सिल थाना समेत आसपास के तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत और एएसपी आलोक रंजन सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी गांव में कैंप कर रहे हैं।
——–
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like
ट्रम्प ने जापान और दक्षिण कोरिया से आयात पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, 01 अगस्त से होगा प्रभावी
विंबलडन डबल्स चैंपियन हेनरी पैटन पर 9,200 पाउंड का जुर्माना, कथित अभद्रता को लेकर अपील की तैयारी
आटो चालक को गोली मारकर फरार हुए बदमाश
बिहार वासियों के लिए खुशखबरी, 5 नई ट्रेनों का ऐलान, जानिए लिस्ट
टॉम क्रूज़ और अना डे आर्मास के रिश्ते की पुष्टि: कैटी होम्स का इशारा